/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/27/83-568802398rahulgandhi6.jpg)
रामजस विवाद पर राहुल ने साधा पीएम पर निशाना, कहा जैसे ही पीएम को डर लगता है, नफरत फैलाना शुरू कर देते हैं, यह उनके डीएनए में है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त रैली के दौरान राहुल गांधी ने रामजस विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा किसी भी डर और तानाशाही की स्थिति में हम अपने छात्रों के साथ खड़े रहेंगे।
राहुल ने कहा, 'गुस्सा और असहिष्णुता के खिलाफ उठने वाली हर आवाज में गुरमेहर होगी।' कांग्रेस के वाईस प्रेसिडेंट गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जैसे ही उनको (प्रधानमंत्री) डर लगता है, नफरत फैलाना शुरू कर देते हैं। यह उनके डीएनए में है, बिलकुल स्वाभाविक रूप से।'
रामजस विवाद अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच का अखाड़ा बन चुका है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी के बीच जुबानी जंग हुई। इसी मसले पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी भिड़ चुके हैं।
और पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: सपा-कांग्रेस ने डोर टू डोर प्रचार करने का अपनाया नया तरीका
मोदी के चुनावी वादों को अब तक पूरा नहीं किए जाने को लेकर गांधी ने कहा, 'सब कुछ चमक जाएगा मित्रों। जैसे पिक्चर में जाते हो, जादू से सब बदल जाएगा। गोरखपुर में टपक एम्स आ जाएगा और सड़के भी बन जाएंगी'
राहुल ने कहा कि मोदी जी के पिक्चर बनाई है, जिसमें सभी किरदार वहीं हैं। उन्होंने कहा, '56 इंच की छाती की बात करते हैं, शब्द तो खोखले हैं।' राहुल के साथ अखिलेश ने भी गोरखपुर की रैली को संबोधित किया। अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी के बिजली नहीं आने के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्होंने तार को पकड़ लिया तो उन्हें समझ में आ जाएगा कि बिजली आती है या नहीं।
और पढ़ें: रामजस विवाद पर बोले वेंकैया नायडू, विश्विद्यालयों को अलगाववादियों की प्रयोगशाला बनने दिया जाए?
योदी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, 'अगर आपको लग रहा है कि बिजली नहीं आ रही है तो अपने आश्रम के बगल वाला तार पक़ड़ लेना, आपको पता चल जाएगा कि बिजली आ रही है या नहीं।' उन्होंने कहा, 'और बाबाजी अगर जल्दी पकड़ लोगे तार तो हमें और राहुल गांधी को भी पता चल जाएगा कि बिजली आ रही है या नहीं।'
गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ को निशाना साधते हुए कहा, 'सुना है एक बाबाजी हैं यहां पर, उन्हें बहुत चिंता है कब्रिस्तान और श्मशान की।' अखिलेश ने कहा किसी भी मोहल्ले में चले जाइए, वहां समाजवादी पार्टी का लैपटॉप मिल जाएगा और अगली बार सरकार बनने के बाद हम स्मार्टफोन भी बांटेंगे।
और पढ़ें: सैमसंग Galaxy S8 29 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए क्या होगा इस फोन में खास
HIGHLIGHTS
- रामजस विवाद पर राहुल ने साधा पीएम पर निशाना, कहा जैसे ही पीएम को डर लगता है, नफरत फैलाना शुरू कर देते हैं
- राहुल ने कहा किसी भी डर और तानाशाही की स्थिति में हम अपने छात्रों के साथ खड़े रहेंगे
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us