राहुल का 10वां सवाल, आदिवासियों के लिए वनबंधु योजना और 55 हजार करोड़ का क्या हुआ?

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आदिवासियों से सरकार ने ज़मीन छीन ली और जंगल पर उनके अधिकार को भी छीन लिया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
राहुल का 10वां सवाल, आदिवासियों के लिए वनबंधु योजना और 55 हजार करोड़ का क्या हुआ?

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के वादे और उसकी हक़ीकत की पड़ताल सीरीज़ '22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब' में शुक्रवार को दसवें दिन आदिवासियों के अधिकार नहीं दिए जाने को लेकर हमला बोला है।

Advertisment

आज (शुक्रवार) के सवाल में राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आदिवासियों से सरकार ने ज़मीन छीन ली और जंगल पर उनके अधिकार को भी छीन लिया। इतना ही नहीं सरकार द्वारा रोज़गार, आवास, स्कूल या अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दी गई।

राहुल गांधी ने आगे सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि मोदी जी की वनबंधु योजना और 55 हज़ार करोड़ रुपये का क्या हुआ।

राहुल गांधी ने लिखा, '10 वां सवाल: आदिवासी से छीनी जमीन, नहीं दिया जंगल पर अधिकार। अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे, न चले स्कूल न मिला अस्पताल, न बेघर को घर न युवा को रोजगार। पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़, मोदीजी, कहाँ गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़?'

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर किसानों के भविष्य के बारे में पूछते हुए सवाल किया था, 'न की कर्ज़ माफ़ी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि।'

राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल, निजी कंपनियों से मंहगी बिजली क्यों खरीदी?

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Tribes Gujarat election Scheduled Tribes PM modi
      
Advertisment