पंजाब के फिल्लौर में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी प्रकाश सिंह बादल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे।
राहुल ने कहा, 'पंजाब के किसान पूरे देश को खाना खिलाते हैं। हर राज्य में उनका अनाज जाता है लेकिन सरकार ने उनकी छोटी-छोटी जरूरतों तक पर कभी ध्यान नहीं दिया। जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तो हमने किसानों को 70 हजार करोड़ रुपये दिया लेकिन बीजेपी-अकाली सरकार ओला, बारिश, सूखा पड़ने पर भी पंजाब के किसानों को मुआवजा नहीं देती है।'
ये भी पढ़ें: Exclusive: रानी गरिमा सिंह ने कहा, अमेठी की बदहाली खत्म करना मेरा एजेंडा, बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं गरिमा
मोदी पर तीखा हमला करते हुए राहुल गांधी ने रैली में कहा, 'मोदी सरकार किसानों को कर्जा माफ नहीं करती लेकिन विजय माल्या जैसे कारोबारियों का कर्जा 2 मिनट में माफ कर दिया। केंद्र सरकार देश के 50 उद्योगपतियों का 1 साल के भीतर 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ कर देगी लेकिन पंजाब के किसानों का 1 रुपये कर्ज भी मोदी जी माफ नहीं करेंगे।'
राहुल ने रैली के दौरान पंजाबवासियों से वादा किया कि हमारी सरकार बनी तो सारा पैसा मजदूरों की जेब में जाएगा।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है, पंजाब बादल को फिर से बतौर सीएम देखना चाहती है: मोदी
सुखबीर बादल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'पूरा पंजाब जानता है कि अगर किसी आदमी ने भ्रष्टाचार किया है तो सुखबीर बादल ने किया फिर भी मोदी जी मंच पर कहते हैं उन्हें जिताइए।' लोकसभा में पीएम मोदी के 15 लाख वाले बयान पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, 'ऐसा एक व्यक्ति बता दीजिए जिसकी जेब में 15 लाख रुपये आए हों।'
राहुल ने फिल्लौर में कहा कांग्रेस कभी खोखले वादे नहीं करती। पंजाब के लिए एक बार फिर अमरिंदर सिंह के संभावित मुख्यमंत्री होने के दावे के साथ राहुल ने कहा कि पंजाब में कोई तानाशाह सरकार नहीं होगी।पंजाब के 117 विधानसभा सीटों पर 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 11 मार्च को आएंगे।
Source : News Nation Bureau