राहुल का चौथा सवाल, कॉलेजों की महंगी फीस से कैसे होगा New India का सपना साकार

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तेज होते चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने ट्विटर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चौथा सवाल पूछा है।

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तेज होते चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने ट्विटर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चौथा सवाल पूछा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
राहुल का चौथा सवाल, कॉलेजों की महंगी फीस से कैसे होगा New India का सपना साकार

कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी (फाइल फोटो)

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तेज होते चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने ट्विटर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चौथा सवाल पूछा है।

Advertisment

राहुल ने सरकारी शिक्षा पर खर्च के मामले में गुजरात के 26वें पायदान पर होने को लेकर पीएम को घेरा है।

राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, चौथा सवाल। सरकारी स्कूल-कॉलेज की कीमत पर, किया शिक्षा का व्यापार। महँगी फ़ीस से पड़ी हर छात्र पर मार, New India का सपना कैसे होगा साकार?'

राहुल ने कहा, 'सरकारी शिक्षा पर खर्च में गुजरात देश में 26वें स्थान पर क्यों? युवाओं ने क्या गलती की है?'

राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान यह मुद्दा लगातार उठाते रहे हैं। राहुल ने एक चुनावी रैली में कहा था कि गुजरात में सरकारी स्कूल-कॉलेज की कीमत पर निजी कॉलेजों को बढ़ावा दिया है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ट्विटर पर '22 सालों का हिसाब, #गुजरात_मांगे_जवाब' सीरिज में प्रधानमंत्री से हर दिन एक सवाल पूछते हैं। आज का सवाल इस कड़ी का चौथा सवाल था।

और पढ़ेंं: राहुल का तीसरा सवाल, निजी कंपनियों से मंहगी बिजली क्यों खरीदी?

इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने इसी कड़ी में तीसरा सवाल पूछा था। तीसरे सवाल में राहुल ने निजी कंपनियों से कथित तौर पर महंगी बिजली खरीदने का मुद्दा उठाया था।
राहुल ने पूछा था, '2002-16 के बीच ₹62,549 Cr की बिजली ख़रीद कर 4 निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी?'

उन्होंने पूछा कि सरकारी बिजली कारख़ानों की क्षमता 62% तक घटाकर निजी कंपनी से 3-24 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली क्यों खरीदी गई। राहुल ने तंज कसते हुए कहा, 'जनता की कमाई, क्यों लुटाई?'

अपने पहले दो सवालों में राहुल ने गुजरात के कर्ज और मकानों को बनाए जाने के बीजेपी के वादे पर सवाल उठाए थे।

और पढ़ें: सोमनाथ विवाद: राहुल बोले- हम धर्म की दलाली नहीं करते

HIGHLIGHTS

  • #गुजरात_मांगे_जवाब' सीरिज में राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा चौथा सवाल
  • राहुल ने पूछा, सरकारी शिक्षा पर खर्च में गुजरात देश में 26वें स्थान पर क्यों? युवाओं ने क्या गलती की है?

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Gujarat assembly elections Twitter campaign 4th Question
Advertisment