रफीगंज विधानसभा क्षेत्र-224 साल 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह विजयी हुए. यह विधानसभा क्षेत्र बिहार के औरंगाबाद जिले के अंतर्गत है. इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऱफीगंज और मदनपुर प्रखण्ड शामिल है. रफीगंज प्रखंड 23 ग्राम पंचायतों का मुख्यालय है.
रफीगंज विधानसभा सीट पर जेडीयू का दबदबा है. आरजेडी को मात देकर पिछले दो बार से जेडीयू इस सीट पर कब्जा जमाए हुए हैं. साल 2010 और 2015 के चुनाव में जेडीयू के अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. 2015 में एलजेपी के प्रमोद कुमार (53372 वोट) को मात देकर अशोक कुमार सिंह (62897) इस सीट पर विराजमान हुए थे. वहीं, साल 2010 में आरजेडी के मोहम्मद मोहम्मद नेहालुद्दीन को मात देकर जीत हासिल की थी.
रफीगंज में मतदाताओं की संख्या
रफीगंज सीट पर 2,80,567 मतदाता है. वहीं पुरूष मतदाता की संख्या 1,51,601 है. जबकि महिला मतदाता की संख्या1,28,955 है.
साल 2010 का समीकरण
पिछले विधानसभा में मतदान का प्रतिशत-47.86
विजेता का नाम: अशोक कुमार सिंह, जदयू, 58501 वोट
उपविजेता: मो.नेहालुद्दीन, राजद, 34816 वोट
हार का अंतर-23685
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र-224 साल 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह विजयी हुए. यह विधानसभा क्षेत्र बिहार के औरंगाबाद जिले के अंतर्गत है. इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऱफीगंज और मदनपुर प्रखण्ड शामिल है. रफीगंज प्रखंड 23 ग्राम पंचायतों का मुख्यालय है.
रफीगंज विधानसभा सीट पर जेडीयू का दबदबा है. आरजेडी को मात देकर पिछले दो बार से जेडीयू इस सीट पर कब्जा जमाए हुए हैं. साल 2010 और 2015 के चुनाव में जेडीयू के अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. 2015 में एलजेपी के प्रमोद कुमार (53372 वोट) को मात देकर अशोक कुमार सिंह (62897) इस सीट पर विराजमान हुए थे.
वहीं, साल 2010 में आरजेडी के मोहम्मद मोहम्मद नेहालुद्दीन को मात देकर जीत हासिल की थी.
रफीगंज सीट पर 2,80,567 मतदाता है. वहीं पुरूष मतदाता की संख्या 1,51,601 है. जबकि महिला मतदाता की संख्या1,28,955 है.
साल 2010 चुनाव का समीकरण
विधानसभा में मतदान का प्रतिशत-47.86
विजेता का नाम: अशोक कुमार सिंह, जेडीयू 58501 वोट
उपविजेता: मो.नेहालुद्दीन, राजद, 34816 वोट
हार का अंतर-23685
पिछले विधानसभा में कौन-कौन रहे विधायक
वर्ष विधायक का नाम पार्टी
2015 अशोक कुमार जेडीयू
2010 अशोक कुमार सिंह जेडीयू
2005 (अक्टूबर) मोहम्मद नेहालुद्दीन आरजेडी
2005 (फरवरी) मोहम्मद नेहालुद्दीन आरजेडी
2000 सुशील कुमार सिंह समता पार्टी
1995 रामचंद्र सिंह सीपीआई
1990 विजय कुमार सिंह कांग्रेस
Source : News Nation Bureau