पुरसुर विधानसभा सीट CPM करेगी वापसी, या TMC का चलेगा राज?

पुरसुर विधानसभा सीट (Pursurah Assembly Seat) आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट की कमान डॉ एम नूरुज़्ज़मान के हाथों में है.

पुरसुर विधानसभा सीट (Pursurah Assembly Seat) आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट की कमान डॉ एम नूरुज़्ज़मान के हाथों में है.

author-image
nitu pandey
New Update
pursur hoogly

पुरसुर विधानसभा सीट ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

पुरसुर विधानसभा सीट (Pursurah Assembly Seat) आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट की कमान डॉ एम नूरुज़्ज़मान के हाथों में है. नूरुज़्ज़मान इस सीट पर टीएमसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इन्होंने कांग्रेस के प्रतिम सिंघा रॉय को हराया.  साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में नूरुज़्ज़मान को 105275 (51.1%) वोट मिले थे. वहीं, प्रतिम सिंघा रॉय को 76148 (36.96%) लोगों ने वोट दिए. जीत का अंतर 29127 वोट थी. 

Advertisment

मतदाताओं की संख्या
इस विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 238626  है. जिसमें पुरूष मतदाता 51.98 फीसदी है. वहीं महिला मतदाता 48.02 फीसदी है. साल 2016 में हुए चुनाव में 206057 वोट मिले थे. 86 प्रतिशत वोटिंग यहां हुई.  293 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.

कब कौन इस सीट पर हुआ विराजमान
1971- महादेव मुखोपाध्याय- कांग्रेस
1977- मनोरंजन हजारा-सीपीएम
1982- शांति मोहन रॉय- कांग्रेस
1987-91- विष्णुपद बेरा- सीपीएम
1996- 2001- निमाई मल- सीपीएम  
2006- सौमेंद्र नाथ बेरा- सीपीएम
2011- परवेज रहमान- टीएमसी
2016-नूरुज़्ज़मान - टीएमसी

Source : News Nation Bureau

tmc West Bengal election CPM Pursurah Vidhan Sabha Pursurah Vidhan Sabha Election Dates पुरसुर विधानसभा सीट
      
Advertisment