logo-image

पंजाब विधानसभा चुनाव 2017: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विजय सांपला ने अमित शाह को भेजा इस्तीफा

सांपला ने अमित शाह को इस्‍तीफा भी भेज दिया है। वरिष्‍ठ नेता मोहन लाल और सतपाल गोसेन ने भी अपना इस्‍तीफा भेज दिया है।

Updated on: 17 Jan 2017, 11:50 AM

नई दिल्ली:

बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने इस्‍तीफे की पेशकश कर दी है। बताया जा रहा है कि वे पंजाब विधानसभा चुनावों में बांटे गए टिकटों को लेकर काफी नाराज हैं। इस कारण उन्‍होंने प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही केंद्रीय मंत्री का पद भी छोड़ने की पेशकश कर दी है।

सांपला के इस्तीफे की खबर पंजाब चुनावों के लिए छह नामों की आखिरी सूची जारी करने के एक दिन बाद आया है। बताया जाता है कि वह फगवाड़ा सीट से सोम प्रकाश को उतारे जाने से नाखुश हैं।

फगवाड़ा सीट से वे अपनी पसंद के उम्‍मीदवार को खड़ा करना चाहते थे। सांपला ने कहा कि यदि पार्टी के आलाकमान ने फैसला नहीं बदला तो वे इस्‍तीफा देने को तैयार हैं।

सूत्रों की माने तो उन्‍होंने बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को इस्‍तीफा भी भेज दिया है। सांपला के साथ ही वरिष्‍ठ नेता मोहन लाल और सतपाल गोसेन ने भी अपने इस्‍तीफे भेजे हैं।

इसे भी पढ़ेंः सिद्धू की घर वापसी पर हरसिमरत कौर का पलटवार, राहुल गांधी को बताया नशेड़ी

इस्‍तीफे की पेशकश के बाद अमित शाह ने सांपला को दिल्‍ली बुलाया है। पंजाब में बीजेपी और अकाली दल का गठबंधन है। बजीपे राज्य में 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।