केजरीवाल का आरोप, बादल को जिताने और आप को हराने के लिए लांबी से खड़े हो रहे हैं कैप्टन

अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी अकाली दल और कांग्रेस के बीच मिलीभगत है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
केजरीवाल का आरोप, बादल को जिताने और आप को हराने के लिए लांबी से खड़े हो रहे हैं कैप्टन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कजेरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कजेरीवाल ने सुखबीर सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर एक साथ हमला बोला है। अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए आरोप लगाया है कि सत्ताधारी अकाली दल और कांग्रेस के बीच मिलीभगत है।

Advertisment

उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश सिंह बादल को कड़ी टक्कर दे रहा है और उसे हराने के लिये प्रकाश सिंह बादल ने अमरिंदर को लांबी से चुनाव लड़ने के लिये बुलाया है ताकि वो आप का वोट काट सकें।

केजरीवाल ने कैप्टन पर आरोप लगाया है कि वे लम्बी प्रकाश सिंह बादल को मदद करने और आम आदमी पार्टी के नेता को हराने के लिए खड़ा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी जानना चाहते हैं कि बादलों से आपकी क्या डील हुई है, पंजाब के पीठ में छुरा क्यों घोंपा।

इसे भी पढ़ेंः सिसोदिया के बयान पर सुखबीर बादल का पलटवार, बोले - साफ है AAP को पंजाबियों पर भरोसा नहीं

Source : News Nation Bureau

Captian Amrinder Singh Prakash Singh Badal arvind kejriwal
      
Advertisment