Advertisment

पंजाब के 48 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान के आयोग ने दिये आदेश

निर्वाचन आयोग ने पंजाब के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 48 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान के आदेश दिए हैं। इन मतदान केंद्रों पर नौ फरवरी को दोबारा वोटिंग होगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पंजाब के 48 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान के आयोग ने दिये आदेश
Advertisment

निर्वाचन आयोग ने पंजाब के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 48 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान के आदेश दिए हैं। इन मतदान केंद्रों पर नौ फरवरी को दोबारा वोटिंग होगी।

निर्वाचन आयोग ने अमृतसर लोकसभा सीट के कुछ मतदान केंद्रों पर भी पुनर्मतदान का आदेश दिया है। सतलज-यमुना लिंक नहर मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई थी।

जिन विधानसभा क्षेत्रों में पुनर्मतदान होने हैं, उनमें मजीठा, संगरूर, मुक्तसर, मोगा तथा सारदुलगढ़ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनावः किस जिले में सबसे ज्यादा और कहां हुआ सबसे कम मतदान

चार फरवरी को हुए मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी के चलते इन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा।

पंजाब में रविवार को संपन्न हुए मतदान में 81 महिला व एक किन्नर उम्मीदवार सहित कुल 1,145 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।

पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 मार्च को आएंगे।

ये भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनावः वो बड़े चेहरे जिनकी किस्मत हो चुकी है वोटिंग मशीन में बंद

Source : News Nation Bureau

Punjab Elections 2017 Repolling
Advertisment
Advertisment
Advertisment