अकाली, भाजपा, कांग्रेस की आप के खिलाफ साठगांठ: केजरीवाल

ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने पूछा, "क्या बीजेपी, अकाली दल और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ रही हैं।"

ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने पूछा, "क्या बीजेपी, अकाली दल और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ रही हैं।"

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अकाली, भाजपा, कांग्रेस की आप के खिलाफ साठगांठ: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। ट्वीटर के जरिए उन्होंने तीनों दलों पर मिलकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया।

Advertisment

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें 'सूत्रों' से पता चला है कि शिरोमणि अकाली दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पंजाब में मतदाताओं को उनके लिए 'वोट न करने' और 'कांग्रेस के लिए वोट करने' के संदेश भेज रहे हैं।

ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने पूछा, "क्या बीजेपी, अकाली दल और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ रही हैं।"

2014 लोकसभा चुनावों में आप पंजाब में 33 विधानसभा क्षेत्रों में आगे रही थी, वहीं कुछ क्षेत्रों में यह दूसरे स्थान पर रही थी। अब आप की नजर ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने पर है।

इसे भी पढ़ेंः'आप' ने फर्जी लेटर वायरल करने का आरोप प्रशांत किशोर पर लगाया

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

HIGHLIGHTS

  • क्या बीजेपी-अकाली कांग्रेस मिलकर लड़ रही है चुनाव ?
  • आरएसएस कांग्रेस के लिए वोट करने का भेज रही है संदेश

Source : News Nation Bureau

BJP congress arvind kejriwal akali dal
Advertisment