केजरीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- चन्नी साहब के सपनों में मैं भूत की तरह आता हूं

लुधियाना में एक प्रेसवार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, सभी पार्टियां आपस में रिश्तेदार हैं, पंजाब जाए भाड़ में. ये लोग एक दूसरे को बचाने में लगे हुए हैं. इसलिए बेअदबी के मास्टर माइंड पर कार्रवाई नहीं की गई.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : ani)

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लुधियान में  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस (Congress) और भाजपा पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा, ‘ये सभी पार्टियां आपस में रिश्तेदारी निभा रही हैं, पंजाब जाए भाड़ में. ये लोग एक दूसरे को बचाने में लगे हैं, इसलिए बेअदबी के मास्टर माइंड पर कार्रवाई नहीं हो पाती. ये लोग नहीं चाहते कि राज्य में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बने. ये लोग देश की आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति कर रहें हैं.’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘बीते कुछ दिनों में पंजाब के अंदर क‌‌ई घटनाएं सामने आई हैं. लुधियाना में धमाका हुआ, बम मिले, ड्रोन आ गए हैं. दिल्ली में हमारी सरकार है, केन्द्र सरकार से हमारे काफी मतभेद रहे हैं मगर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हमने कभी मतभेद नहीं किया. हम राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के साथ मिलकर सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाले हैं.’ केजरीवाल ने दावा किया कि अमृतसर ईस्ट का सर्वे करवाया गया है. यहां सिद्धू और मजीठिया हार रहे हैं. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर निशाना साधते हुए कहा कि  कहा, ‘चन्नी साहब रात को सो नहीं पाते हैं, उनके सपनों में मैं भूत की तरह आता हूं.’

हिंदुओं और व्यापारियों के मन में चिंता

अरविंद केजरीवाल कहा कि कल एक आदमी उनके पास आया, बोला मैं हिन्दू हूं और आज हिन्दुओं के मन में ,व्यापारियों के मन मे चिंता चल रही है,पंजाब आतंकवाद के दौर से गुजरा है. इसलिए सब चिंतित है. जिस तरह से भाजपा-कांग्रेस के बीच पीएम की सुरक्षा को लेकर राजनीति हुई, जगह—जगह टिफिन बम मिले या लुधियाना के ब्लास्ट की घटना हो उससे हिन्दू डरे हुए है.

केजरीवाल बोले, मैं हर धर्म के लोगो को आश्वस्त करता हूं, 3 करोड़ पंजाबियों को आश्वस्त करता हूं की आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. मैं सबको आश्वस्त करना चाहता हूं की राष्ट्रीय स्तर हो या आंतरिक स्तर पर कही सुरक्षा में कोई राजनीति नहीं होगी. पंजाब में सारा नशा बॉर्डर पार से आता है, टिफिन बम हो या फिर ड्रोन वो वहीं से आता है. इसलिए बॉर्डर स्टेट में ईमानदार सरकार होनी चाहिए. अगर बरगाड़ी में बेअदबी करने वाले को सज़ा मिल गई होती तो किसी की हिम्मत नहीं होती दोबारा ऐसी हरकत करने की. दरबार साहिब जैसी घटना नहीं होती. पंजाब में AAP को बहुमत मिलता दिख रहा’

AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. सर्वे में पार्टी की जीत 60 प्रतिशत दिख रही है. मैं जनता से अपील करूंगा कि कम से कम 80 सीट दिलाकर भगवंत मान (AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार) के हाथ मजबूत करे.’

Source : Mohit Bakshi

PM Security Breach Arvind Kejriwal in Punjab AAP Punjab Punjab Elections 2022 Updates arvind kejriwal
      
Advertisment