पंजाब चुनाव 2017: नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थकों ने राहुल के साथ लगाया पोस्टर, आप ने साधा निशाना

कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगकार यह अपील की है कि सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दें।

कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगकार यह अपील की है कि सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दें।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पंजाब चुनाव 2017: नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थकों ने राहुल के साथ लगाया पोस्टर, आप ने साधा निशाना

नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पंजाब में लगे पोस्टर

पंजाव विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर पोस्टरवाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगकार यह अपील की है कि सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दें। सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisment

पोस्टर लगाने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेंदर सिंह और सिद्धू के रिश्तों को लेकर कांग्रेस के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि पंजाब में कांग्रेस कैप्टन के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है। हालांकि पार्टी ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान नहीं किया है।

सिद्धू के इस पोस्टर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर सामने आने के बाद अभी तक किसी भी कांग्रेसी नेता ने कुछ भी नहीं कहा है।

इसे भी पढ़ेंः नवजोत सिंह सिद्धू ने नामांकन पत्र में किया खुलासा 52 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक

वहीं आम आदर्मी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से कुछ दिन पहले ही सिद्धू और कैप्टन के बीच युद्ध शुरू हो गया है।

Source : News Nation Bureau

congress navjot-singh-sidhu Capt Amarinder Singh Punjab Assembly elections
      
Advertisment