logo-image

पंजाब में कांग्रेस को झटका, आप पार्टी को पूर्ण बहुमत की उम्मीद 

Poll Of Exit Polls: 117 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1304 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम (EVM) में कैद हो चुका है.

Updated on: 07 Mar 2022, 10:48 PM

नई दिल्ली:

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) 20 फरवरी को संपन्न हो गया. इसके साथ ही 117 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1304 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम (EVM) में कैद हो चुका है. इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे, मगर मतदान की प्रक्र‍िया पूरी होते ही हार-जीत को लेकर व‍िश्‍लेषण शुरू हो गया है. इसमें मतदान में आई गि‍रावट व‍िश्‍लेषण का मुख्‍य आधार बनता हुआ नजर आ रहा है. इस बार एग्जिट पोल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां पर आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. 

पंजाब में लगभग सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. न्यूज24-चाणक्य ने पंजाब में आप को 100 सीटें मिलने की अनुमान लगाया गया है. वहीं इंडिया टीवी/ग्राउंड जीरो रिसर्च का एग्जिट पोल पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में कांग्रेस को 49-59 सीटें मिलने का अनुमान है. 

पंजाब में इस बार पिछली बार से 5 फीसदी कम वोटिंग हुई है. 2017 के चुनाव में पंजाब में 77.20 फीसदी वोट पड़े थे. वहीं इस बार 71.95 फीसदी पर मतदान हुआ है. दोआबा और माझा क्षेत्र में मतदान कम हुआ है. वहीं मालवा क्षेत्र में वोटरों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया. मालवा में आम आदमी पार्टी (आप) की स्थिति मजबूत बताई जा रही है. इसके अलावा पंजाब में इस बार हर सीट पर अलग ट्रेंड देखने को मिला है. हर क्षेत्र के अलग मुद्दे हैं. इस वजह से आकलन करना मुश्किल हो रहा है.

 

पंजाब सर्वे  (117 Seats) SAD+ BJP+ Congress AAP Other  
टुडेज चाणक्य 6 1 10 100 0  
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया 07-11 01-04 19-31 76-90 00-02  
रिपब्लिक भारत            
टाइम्स नाऊ- वीटो 19   22 70 6  
Zee News 04  13-18 27 60 01  
जन की बात  12-19 03-07 18-31 60-84 00-00