logo-image

दो औद्योगिक मित्रों के लिए बनाई जा रही है देश की सभी नीतियां: प्रियंका

उत्तराखंड के खटीमा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जमकर भाजपा सरकार को कोसा

Updated on: 12 Feb 2022, 05:05 PM

highlights

  • उत्तराखंड के खटीमा में पुहंची प्रियंका गांधी
  • भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना
  • महंगाई रोकने में सरकार को बताया नाकाम

देहरादून:

उत्तराखंड के खटीमा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर भाजपा सरकार को कोसा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को महंगाई घटने और रोजगार पैदा करने में पूरी तरह विफल बताया. प्रियंका ने कहा कि आज समाज का हर तबका बढ़ती महंगाई से परेशान है. लेकिन प्रधानमंत्री यहां के लोगों की मन की बात सुनने को तैयार नहीं है. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या पलायन के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार ने यहां रोजगार सृजन के लिए कुछ भी नहीं किया, जिसकी वजह से प्रदेश के युवा रोजगार के लिए प्रदेश से बाहर जाने को मजबूर हैं.

उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस सरकार
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने दावा किया कि सूबे में जनता भाजपा सरकार से थक चुकी है. लिहाजा, उत्तराखंड में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया को बताना चाहिए कि उन्होंने महंगाई को कम करने, रोजगार बढ़ाने और महिलाओं के कल्याण के लिए क्या किया है. इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री पर भी जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि  इस वक्त की केन्द्र सरकार अपने दो औद्योगिक मित्रों को ध्यान में रखकर सारी पॉलिसी बना रही है. प्रियंका गांधी ने भाजपा नेताओं पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सभी भगवाधारी गिरोह के निकले सभी नेता मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी आम आदमी के विकास की चिंता छोड़कर अपने विकास में लगे हुए हैं.