/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/20/R-97.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के वोटर्स से की अपील- करें रिकॉर्ड मतदान( Photo Credit : फाइल फोटो)
Jharkhand 5th phase polling: झारखंड के 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज पांचवें और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. राज्य के संथाल परगना क्षेत्र में स्थित 16 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. 29 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 237 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 40,05,287 मतदाता करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया रघुबर दास ने वोटर्स से रिकॉर्डतोड़ मतदान करने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 40,05,287 मतदाता डालेंगे वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह अपने ट्वीट में लिखा, 'झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें.'
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2019
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: अंतिम चरण में शिबू सोरेन के परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर
वहीं रघुबर दास ने ट्वीट कर कहा, 'आप सभी से अपील है वोट करने जरूर जाएं. झारखण्ड के विकास को आपका वोट नई गति देगा.' उन्होंने आगे लिखा, 'पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं से अपील है कि बड़ी संख्या में वोट करने जाएं. झूठ- फरेब की राजनीति करने वालों, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों को करारा जवाब दीजिए. झारखंड की समृद्धि के लिए वोट करें.
दुमका, राजमहल, बरहेट, गोड्डा, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, जामा, जरमुंडी, महगामा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, बोरियो, सारठ और पोड़ैयाहाट की जनता को जोहार।
आप सभी से अपील है वोट करने जरूर जाएं। झारखण्ड के विकास को आपका वोट नई गति देगा।#PehleMatdanPhirJalpan
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 20, 2019
पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं से अपील है कि बड़ी संख्या में वोट करने जाएं।
झूठ- फरेब की राजनीति करने वालों, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों को करारा जवाब दीजिए।
झारखण्ड की समृद्धि के लिए वोट करें।#PehleMatdanPhirJalpan
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 20, 2019
यह भी पढ़ेंः झारखंड के पोड़ैयाहाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिन्हा की मौत
इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में लुइस मरांडी और रणधीर सिंह शामिल हैं. कांग्रेस, झामुमो और राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस क्षेत्र को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)का गढ़ माना जाता है. 2014 के विधानसभा चुनावों में इनमें से झामुमो ने छह पांच बीजेपी ने पांच सीटें जीती थीं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो