logo-image

EVM ख़राब होने को लेकर प्रभात झा बोले, हार रही है कांग्रेस इसलिए लगा रही अनर्गल आरोप

EVM में खराबी के आरोपों को लेकर बीजेपी नेता प्रभात झा ने कहा है कि कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं है .बुरी तरह हार रहे हैं. इसलिए अभी से EVM ख़राब होने का अभी से बहाना बना रहे हैं.

Updated on: 30 Nov 2018, 04:07 PM

भोपाल:

EVM में खराबी के आरोपों को लेकर बीजेपी नेता प्रभात झा ने कहा है कि कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं है .बुरी तरह हार रहे हैं. इसलिए अभी से EVM ख़राब होने का अभी से बहाना बना रहे हैं. प्रभात झा बोले, दिग्विजय सिंह engineer हैं, वो बना दें ऐसा EVM जो कभी ख़राब न हो. बाबूलाल ग़ौर के मुद्दे पर प्रभा झा ने कहा, अगर कोई मेरे घर पर आएगा तो मैं क्या बोलूँगा ? उन्हें आशीर्वाद ही दूँगा . कहाँ कांग्रेस की सरकार आ गयी ? आरिफ़ अकील और ग़ौर साहब दोनो भोपाल के नेता है . सरकार भाजपा की ही बनेगी. एक सवाल के जवाब में प्रभात झा ने कहा, लाख दुष्प्रचार का बाद भी किसानों ने बीजेपी वोट किया है.

बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से EVM में खराबी को लेकर कड़ी आपत्‍ति जताई है. कमलनाथ ने कहा है कि हमारी मांग है कि जहाँ ईवीएम खराब हुई है वहां पुनर्मतदान कराया जाए. हालांकि मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने इस मांग को खारिज कर दिया है.

वहीं कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ट्वीट करके कहा है कि पूरे प्रदेश से वोटिंग मशीनें खराब होने की ख़बरें आ रही है. हमारे लोकतंत्र में नागरिकों का मत ही उनकी आवाज़ है -इसको कुचलने की कोशिश अत्यंत चिंताजनक है. मैं चुनाव आयोग से निवेदन करता हूँ कि तत्काल संज्ञान लेकर सुनिश्चित करे कि बगैर रुकावट और गड़बड़ी के निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो. हालांकि चुनाव आयोग ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया है.

दूसरी ओर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कमलनाथ जी को अब भी ईवीएम मशीन पर विश्वास नहीं है. इसका मतलब कांग्रेस चुनाव हार गई है कमलनाथ जी ने हार स्वीकार कर ली है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने EVM के बदले बैलेट पेपर से चुनाव करनी की मांग वाली याचिका अस्वीकार कर दी थी. EVM ख़राब होने को लेकर प्रभात झा बोले, हार रही है कांग्रेस इसलिए लगा रही अनर्गल आरोप
EVM में खराबी के आरोपों को लेकर बीजेपी नेता प्रभात झा ने कहा है कि कांग्रेस के पास कहने को कुछनहीं है .बुरी तरह हार रहे हैं. इसलिए अभी से EVM ख़राब होने का अभी से बहाना बना रहे हैं. प्रभात झा बोले, दिग्विजय सिंह engineer हैं, वो बना दें ऐसा EVM जो कभी ख़राब न हो. बाबूलाल ग़ौर के मुद्दे पर प्रभा झा ने कहा, अगर कोई मेरे घर पर आएगा तो मैं क्या बोलूँगा ? उन्हें आशीर्वाद ही दूँगा . कहाँ कांग्रेस की सरकार आ गयी ? आरिफ़ अकील और ग़ौर साहब दोनो भोपाल के नेता है . सरकार भाजपा की ही बनेगी. एक सवाल के जवाब में प्रभात झा ने कहा, लाख दुष्प्रचार का बाद भी किसानों ने बीजेपी वोट किया है.

बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से EVM में खराबी को लेकर कड़ी आपत्‍ति जताई है. कमलनाथ ने कहा है कि हमारी मांग है कि जहाँ ईवीएम खराब हुई है वहां पुनर्मतदान कराया जाए. हालांकि मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने इस मांग को खारिज कर दिया है.

वहीं कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ट्वीट करके कहा है कि पूरे प्रदेश से वोटिंग मशीनें खराब होने की ख़बरें आ रही है. हमारे लोकतंत्र में नागरिकों का मत ही उनकी आवाज़ है -इसको कुचलने की कोशिश अत्यंत चिंताजनक है. मैं चुनाव आयोग से निवेदन करता हूँ कि तत्काल संज्ञान लेकर सुनिश्चित करे कि बगैर रुकावट और गड़बड़ी के निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो. हालांकि चुनाव आयोग ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया है.

दूसरी ओर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कमलनाथ जी को अब भी ईवीएम मशीन पर विश्वास नहीं है. इसका मतलब कांग्रेस चुनाव हार गई है कमलनाथ जी ने हार स्वीकार कर ली है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने EVM के बदले बैलेट पेपर से चुनाव करनी की मांग वाली याचिका अस्वीकार कर दी थी.