Poll of Exit Polls: महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना का जलवा बरकरार और हरियाणा में बनेगी खट्टर सरकार

महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद कई चैनलों और एजेंसियों के Exit Poll आ चुके हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Poll of Exit Polls: महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना का जलवा बरकरार और हरियाणा में बनेगी खट्टर सरकार

अबकी बार किसकी सरकार( Photo Credit : न्‍यूज स्‍टेट)

महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद कई चैनलों और एजेंसियों के Exit Poll आ चुके हैं. रुझानों के मुताबिक यह साफ हो गया कि अबकी बार महाराष्‍ट्र NDA और हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार बनती दिख रही है. अगर Exit Polls नतीजों के करीब रहे तो यह तय है कि 24 अक्‍टूबर को बीजेपी-शिवसेना की दिवाली मनेगी और एक बार फिर विपक्ष का दिवाला निकलेगा. बता दें चुनाव के नतीजे 24 अक्‍टूबर आएंगे..

Advertisment

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 का एग्‍जिट पोल्‍स 

महाराष्‍ट्र: कुल 288 सीटें
एजेंसी बीजेपी+शिवसेना कांग्रेस+एनसीपी अन्‍य
एबीपी न्यूज 204 69 15
इंडिया टुडे-एक्सिस 166-194 72-90 22-34
न्यूज 18-आईपीएसओएस 243 41 4
रिपब्लिक-जन की बात 223 54 11
इंडिया टीवी 230 48 10
आजतक 119-124 व 57-70 32-40 व 40-50 22-34
टाइम्‍स नाऊ 230 48 10

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का एग्‍जिट पोल्‍स 

हरियाणा : कुल 90 सीटें
एजेंसी बीजेपी इनेलो कांग्रेस जेजेपी अन्‍य
एबीपी न्यूज 72 00 8 00 10
न्यूज 18-आईपीएसओएस 75 00 10 2 3
रिपब्लिक-जन की बात 52-63 17 16
टाइम्स नाऊ-वीएमआर 71 00 11 00 8
एनडीटीवी 66 14
न्‍यूज एक्‍स 71 11

बता दें पिछली बार यानी 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्‍व में सरकार बनाई थी. दूसरे नंबर पर इनेलो रही जिसे 19 सीटें मिलीं थीं. कांग्रेस 15 सीटों पर सिमट गई और अन्‍य के हिस्‍से में केवल 9 सीटें आईं.

हरियाणा-2014 विधानसभा चुनाव
पार्टी सीट
बीजेपी 47
इनेलो 19
कांग्रेस 15
HJCBL 2
निर्दल 5
अन्‍य 2

अगर वोट प्रतिशत की बात करें ताे बीजेपी को 33.3%, इनेलो को 24.2% और कांग्रेस को 20 फीसद वोट मिले थे.

महाराष्‍ट्र का चुनाव परिणाम (2014)

जहां तक 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्‍य में पहली बार बीजेपी (BJP) बिना शिवसेना (Shivsena) के साथ चुनाव लड़े 28.1% वोटों पर कब्‍जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनी. बहुमत से दूर रहने पर पुरानी सहयोगी शिवसेना (Shivsena) ने साथ मिलकर सरकार बनाया. शिवसेना (Shivsena) को 19.5 फीसद वोट मिले थे और 63 सीटों से उसे संतोष करना पड़ा था. 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना (Shivsena) के 63, कांग्रेस (Congress) के 42 और एनसीपी (NCP) के 41 सदस्‍य हैं. बाकी सीटें छोटे दलों और निर्दलीयों के खाते में गई थीं.

पार्टी सीट
बीजेपी 122
कांग्रेस 42
शिवसेना 63
एनसीपी 41
अन्‍य 20

बता दें बीजेपी जहां हरियाणा में 75 प्‍लस जबकि महाराष्ट्र में 225 सीटें जीतने का दावा कर रही है.  जहां तक वोटिंग की बात है तो 5 बजे तक महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 45% और हरियाणा की 90 सीटों पर 55% मतदान हुआ. हरियाणा में बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी ने 150 और शिवसेना ने 126 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

Source : Drigraj Madheshia

Polls of Exit Polls Exit Polls Results 2019 Maharashtra Exit Poll Results 2019 Haryana Exit Polls Exit Polls 2019
      
Advertisment