Poll of Exit Polls: महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना का जलवा बरकरार और हरियाणा में बनेगी खट्टर सरकार

महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद कई चैनलों और एजेंसियों के Exit Poll आ चुके हैं.

महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद कई चैनलों और एजेंसियों के Exit Poll आ चुके हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Poll of Exit Polls: महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना का जलवा बरकरार और हरियाणा में बनेगी खट्टर सरकार

अबकी बार किसकी सरकार( Photo Credit : न्‍यूज स्‍टेट)

महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद कई चैनलों और एजेंसियों के Exit Poll आ चुके हैं. रुझानों के मुताबिक यह साफ हो गया कि अबकी बार महाराष्‍ट्र NDA और हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार बनती दिख रही है. अगर Exit Polls नतीजों के करीब रहे तो यह तय है कि 24 अक्‍टूबर को बीजेपी-शिवसेना की दिवाली मनेगी और एक बार फिर विपक्ष का दिवाला निकलेगा. बता दें चुनाव के नतीजे 24 अक्‍टूबर आएंगे..

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 का एग्‍जिट पोल्‍स 

Advertisment
महाराष्‍ट्र: कुल 288 सीटें
एजेंसीबीजेपी+शिवसेनाकांग्रेस+एनसीपीअन्‍य
एबीपी न्यूज2046915
इंडिया टुडे-एक्सिस166-19472-9022-34
न्यूज 18-आईपीएसओएस243414
रिपब्लिक-जन की बात2235411
इंडिया टीवी2304810
आजतक119-124 व 57-7032-40 व 40-5022-34
टाइम्‍स नाऊ2304810

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का एग्‍जिट पोल्‍स 

हरियाणा : कुल 90 सीटें
एजेंसीबीजेपीइनेलोकांग्रेसजेजेपीअन्‍य
एबीपी न्यूज720080010
न्यूज 18-आईपीएसओएस75001023
रिपब्लिक-जन की बात52-631716
टाइम्स नाऊ-वीएमआर710011008
एनडीटीवी6614
न्‍यूज एक्‍स7111

बता दें पिछली बार यानी 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्‍व में सरकार बनाई थी. दूसरे नंबर पर इनेलो रही जिसे 19 सीटें मिलीं थीं. कांग्रेस 15 सीटों पर सिमट गई और अन्‍य के हिस्‍से में केवल 9 सीटें आईं.

हरियाणा-2014 विधानसभा चुनाव
पार्टीसीट
बीजेपी47
इनेलो19
कांग्रेस15
HJCBL2
निर्दल5
अन्‍य2

अगर वोट प्रतिशत की बात करें ताे बीजेपी को 33.3%, इनेलो को 24.2% और कांग्रेस को 20 फीसद वोट मिले थे.

महाराष्‍ट्र का चुनाव परिणाम (2014)

जहां तक 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्‍य में पहली बार बीजेपी (BJP) बिना शिवसेना (Shivsena) के साथ चुनाव लड़े 28.1% वोटों पर कब्‍जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनी. बहुमत से दूर रहने पर पुरानी सहयोगी शिवसेना (Shivsena) ने साथ मिलकर सरकार बनाया. शिवसेना (Shivsena) को 19.5 फीसद वोट मिले थे और 63 सीटों से उसे संतोष करना पड़ा था. 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना (Shivsena) के 63, कांग्रेस (Congress) के 42 और एनसीपी (NCP) के 41 सदस्‍य हैं. बाकी सीटें छोटे दलों और निर्दलीयों के खाते में गई थीं.

पार्टीसीट
बीजेपी122
कांग्रेस42
शिवसेना63
एनसीपी41
अन्‍य20

बता दें बीजेपी जहां हरियाणा में 75 प्‍लस जबकि महाराष्ट्र में 225 सीटें जीतने का दावा कर रही है.  जहां तक वोटिंग की बात है तो 5 बजे तक महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 45% और हरियाणा की 90 सीटों पर 55% मतदान हुआ. हरियाणा में बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी ने 150 और शिवसेना ने 126 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

Source : Drigraj Madheshia

Polls of Exit Polls Exit Polls Results 2019 Maharashtra Exit Poll Results 2019 Haryana Exit Polls Exit Polls 2019
Advertisment