चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाक़ात की। ख़बरों के मुताबिक़ यह मुलाक़ात दो से तीन घंटे तक चली। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस मुलाक़ात में 'बड़ी तस्वीर' को लेकर बातचीत हुई। क्या यह बड़ी तस्वीर महागठबंधन बनाने की बाबत है, इस बारे में कुछ साफ़ पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले प्रशांत ने बीते मंगलवार सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि मुलाकातों का यह सिलसिला महागठबंधन बनाने की कोशिश में चल रहा है। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि सपा कांग्रेस को कितनी सीटें देती है।
यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह से मिले प्रशांत किशोर, गठबंधन पर बन सकती है बात
प्रशांत से पहली मुलाक़ात मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव ने जदयू नेता केसी त्यागी के घर पर की थी। हालांकि इस मुलाकात के बाबत पूछे जाने पर शिवपाल ने साफ इंकार कर दिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह नहीं जानते कि प्रशांत किशोर कौन हैं।
प्रशांत की इन पहलकदमियों को कुछ कांग्रेस नेता नापसंद भी कर रहे हैं. राज बब्बर कह चुके हैं कि महागठबंधन पर बातचीत के लिए प्रशांत किशोर अधिकृत नहीं हैं।
Source : News Nation Bureau