Advertisment

मजदूरी से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तक... अजय कुमार लल्लू का राजनीतिक सफर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर जिले के सेवरही के रहने वाले हैं. उनका जन्म 4 नवंबर 1979 में हुआ था. उनके पिता शिव नाथ प्रसाद थे, जो काफी गरीब थे. किसी भी तरह से परिवार का पालन पोषण करते थे. अजय कुमार लल्लू की अभी तक शादी नहीं हुई है.

author-image
Sunder Singh
New Update
lallu

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर जिले के सेवरही के रहने वाले हैं. उनका जन्म 4 नवंबर 1979 में हुआ था. उनके पिता शिव नाथ प्रसाद थे, जो काफी गरीब थे. किसी भी तरह से परिवार का पालन पोषण करते थे. अजय कुमार लल्लू की अभी तक शादी नहीं हुई है. लल्लू पिछड़ी जाति मधेशिया वैश्य से ताल्लुक रखते हैं. प्रारंभिक शिक्षा के साथ अजय कुमार लल्लू ने 1998-99 ने छात्र संघ महासचिव के रूप में अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की. जिसके बाद 1999-2000 मे छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर भी रहे थे. इसके बाद राजनीतिक में उनकी रुझान बढ़ती गई. राजबब्बर के बाद लल्लू ने कांग्रेस उत्तर प्रदेश की कमान संभाली थी. यूपी प्रभारी व कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रियंका गांधी के खास गिने जाते हैं.

यह भी पढ़ें : कम वोटिंग होने से धरे के धरे रह सकते हैं Exit Poll के नतीजे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हर जगह सक्रिय रूप में नजर आए. अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा से लगातार दो बार विधायक चुने जा चुके हैं. वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. सवाल उठ रहा है कि मोदी लहर में विधायक बनने वाले अजय कुमार लल्लू इस बार क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे. आपको बता दें कि अजय कुमार लल्लू की उम्र फिलहाल 42 वर्ष है.

लल्लू साल 2012 में पहली बार विधायक चुने गए थे तब उन्होंने भाजपा के नंद किशोर मिश्रा को 5860 वोटों से हराया था, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ती चली गई. 
साल 2017 में भाजपा और मोदी लहर में भी तमकुहीराज की जनता ने उन्हें ही चुना. उन्होंने न केवल अपनी सीट बचाई, बल्कि 2012 चुनाव से भी ज्यादा बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हराया था.

Source : News Nation Bureau

Ajay kumar lallu Political journey Congress Party priyanka-gandhi Congress state president
Advertisment
Advertisment
Advertisment