छत्‍तीसगढ़ के इस मतदान केंद्र पर सिर्फ 4 वोटर, 6 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचेगी पोलिंग पार्टी

छत्‍तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक मतदान केंद्र ऐसा होगा तंबू में वोट डाले जाएंगे. इस मतदान केंद्र बनेगा सिर्फ चार मतदाता वोट डालेंगे.

छत्‍तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक मतदान केंद्र ऐसा होगा तंबू में वोट डाले जाएंगे. इस मतदान केंद्र बनेगा सिर्फ चार मतदाता वोट डालेंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ के इस मतदान केंद्र पर सिर्फ 4 वोटर, 6 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचेगी पोलिंग पार्टी

प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्‍तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक मतदान केंद्र ऐसा होगा तंबू में वोट डाले जाएंगे. इस मतदान केंद्र बनेगा सिर्फ चार मतदाता वोट डालेंगे.मतदान केंद्र क्रमांक 143 सेराडांड़ में अस्थायी मतदान केंद्र बनाया जाएगा पोलिंग पार्टी उबड़-खाबड़ पगडंडी से होकर करीब 6 किलोमीटर पैदल चलेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः दूसरे चरण के चुनाव में 1101 प्रत्याशी ठोकेंगे ताल

भरतपुर सोनहत का मतदान केंद्र क्रमांक 143 सेराडांड़ में सबसे कम मतदाता है सिर्फ चार मतदाता हैं, जिसमें तीन मतदाता एक ही परिवार के सदस्य हैं और एक मतदाता अकेला ही रहता है.  जंगल की सुरक्षा में तैनात फायर वाचर हैं, जिसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. सेराडांड़ विकासखण्ड सोनहत ग्राम पंचायत चंदहा का आश्रित ग्राम हैं जो राजस्व के नक़्शे पर वन ग्राम के रूप में दर्ज है. मुख्य मार्ग से करीब 6 किलोमीटर का सफर तय कर मतदाता दल सेराडांड़ पहुंचेगा.

2008 में सिर्फ दो मतदाता थे, 2013 व 2018 में चार मतदाता

इस मतदान केंद्र में वर्ष 2008 विधानसभा चुनाव में सिर्फ दो मतदाता थे . लेकिन वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव में मतदाता की संख्या बढ़कर 4 हो गयी है, जिसमें महिपाल राम रौतिया, देवराज चेरवा, रामप्रसाद चेरवा व सिंगरोबाई चेरवा शामिल है. कई वर्ष पहले इस ग्राम में सिर्फ देवराज चेरवा एक अन्य सदस्य के साथ निवास करता था. पोलिंग पार्टी सिर्फ मतदाता का मतदान कराने जाती थी और जंगल में तम्बू गांडकर मतदान करती थी.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election Chhattisgarh Election polling station booth of least voter in chhattisgarh
      
Advertisment