/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/01/modiredfort-69-5-66.jpg)
पीएम मोदी का फाइल फोटो
नरेंद्र मोदी बैतूल के भाजपा कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू,कार्यकर्ता के सवाल पर मोदी बोले राहुल गांधी ग्रामोफ़ोन हैं, जिसका कांटा एक ही जगह अटक जाता है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने कार्यकर्ताओं की मन की बात पूछी. बीजेपी कार्यकर्ता उस समय प्रफुल्लित हो गए जब पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे पूछा कि आइये हम भी बैतूल वालों से सुन लें . कौन हमसे सवाल पूछना चाहता है.
यह भी पढ़ें ः शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कंप्यूटर बाबा दिगंबर अखाड़ा से निष्कासित
इस पर एक कार्यकर्ता ने पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर जगह मोबाइल बनाने की फैक्ट्री लगाने की बात कर रहे हैं. इस पर मोदी बोले अरे आप चिंता मत कीजिए वो बैतूल आएंगे तो बैतूल में भी ऐसा बोल देंगे. इसके पहले एक ग्रामोफ़ोन रिकॉर्ड आती थी तो कभी-कभी वो ग्रामोफ़ोन रिकॉर्ड में पिन अटक जाती थी . ऐसे कुछ लोग होते हैं जिनकी पिन अटक जाती है और दिमाग में कोई बात अटक जाती है तो बार बार बोलते रहते हैं. चुनाव के समय मे ऐसी बातों का आनंद लीजिये.
यह भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश के इन पांच सबसे अमीर विधायकों से ज्यादा है इस MLA की दौलत, सुनकर रह जाएंगे दंग
दरअसल मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत संवाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ नामक कार्यक्रम के तहत बुधवार की शाम भाजपा कार्यालय में बड़ी बड़ी एलसीडी डिस्प्ले के जरिये पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई जिसमें सदर पटेल की बात हुई लेकिन मोदी ने बैतूल जिले के विकास कार्यों की उपलब्धि जब बताना शुरू किया तो भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश आ गया.मोदी ने पासपोर्ट कार्यालय से लेकर सड़क और अस्पताल निर्माण की भी बात कार्यकर्ताओं से की.
सतना में पुकारा विधायकों का नाम पर....
वहीं सतना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद गणेश सिंह के सहित पार्टी के तीन विधायकों का नाम लिया तो तीनों अनुपस्थित रहे. प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री हर्ष नारायण सिंह विधायक रामपुरबघेलान, सतना विधायक शंकरलाल तिवारी, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी से भी संवाद के लिए नाम पुकारा पर तीनों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी. बुधवार को टाउन हॉल में शाम 5:00 बजे से मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम मोदी ऐप के जरिए प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के आयोजक सांसद गणेश सिंह थे ,जिस पर भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था उनसे सीधा संवाद मोदी जी को करना था .
Source : News Nation Bureau