logo-image

Jharkhand Poll: कर्नाटक के उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है- मोदी

Jharkhand Poll: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के बरही में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है.

Updated on: 09 Dec 2019, 01:16 PM

हजारीबाग:

Jharkhand Poll: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक उपचुनाव के परिणामों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. झारखंड के बरही में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दक्षिण भारत के कर्नाटक में उपचुनाव में जनता के साथ द्रोह करने वालों को कर्नाटक की जनता ने ऐसा करारा प्रहार किया है कि देश में इस प्रकार की राजनीति करने वालों को आज के मतदाताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से उनके मंसूबों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. कर्नाटक में जनता ने भाजपा को सरकार बनाने का जनादेश दिया था. लेकिन कांग्रेस ने अपनी पुरानी आदतों के अनुसार पर्दे के पीछे खेलकर भाजपा को सरकार नहीं बनाने दी थी. लेकिन आज उपचुनाव के जो नतीजे आ रहे हैं, उसमें जनता ने उनको जमकर सजा दी है.'

यह भी पढ़ेंः नागरिकता संशोधन बिल पेश करते ही अमित शाह और अधीर रंजन भिड़े, तीखी बहस

रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस और उसके साथियों सरकारों के दौरान भ्रष्टाचार, बेईमानी, विकास योजनाओं के साथ लापरवाही देखी थी, इसलिए उन्होंने बीजेपी को वोट देना पसंद किया था. लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर जनमत को धोखा दिया, जनता की पीठ में छुरा भोंका.' उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने पर्दे के पीछे सांठगांठ करके रातों-रात कुर्सी पर चढ़ बैठे थे. जिस तरह कांग्रेस ने धोखे से पहले वहां पर सरकार बनाई और फिर एक साल तक आपस में ही झगड़ा करते रहे. कोई और न आए, इसके लिए जागृत रहे, पर जनता का भला उनके एजेंडे में ही नहीं आया.'

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों को सिर्फ सत्ता का लोभ है. इसलिए उनके पास बड़े और कड़े फैसले लेने का ना तो साहस है, ना ही संवेदनशीलता है. उन्होंने कहा कि राजनीति में कांग्रेस ने हमेशा दो काम प्राथमिक रूप से किए हैं. मोदी ने कहा कि 'एक- लूट का खेल, खुद भी लूटो, औरों को भी लूटने दो' और दूसरा- लटकाने का खेल, ये अगर नहीं लूट सके, तो उसे लटका देते हैं.'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई को झारखंड के लोगों को भी याद रखना है. कांग्रेस कभी भी गठबंधन के भरोसे पर खरी नहीं उतरी है. ये अपने मतलब के लिए गठबंधन और जनादेश का उपयोग करती है. फिर अपने हित के लिए अपने सहयोगियों को कठपुतली की तरह उपयोग करती है. मोदी ने कहा, 'स्थिरता और विकास के लिए भाजपा पर विश्वास जताने के लिए मैं कर्नाटक की जनता का हृदय से बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं. कर्नाटक उपचुनाव में गद्दारी करने वालों पर जनता इतना गुस्सा थी कि उन सीटों पर इस बार कमल खिला दिया, जहां 70 साल में आज तक नहीं जीते थे.'

यह भी पढ़ेंः Parliament Winter Session Live: लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल पेश, संसद में विपक्ष का भारी हंगामा

रैली में बाबू रामनारायण सिंह का जिक्र करते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो उन गिने चुने लोगों में से एक थे, जिन्हें कांग्रेस का छल-कपट आजादी के समय ही पता चल गया था कि अब कांग्रेस किस दिशा में जा रही है. वो उन शुरुआती लोगों में थे, जिन्होंने कांग्रेस की वोट बैंक की पॉलिटिक्स पर, राजनीति के लिए राष्ट्रनीति को दांव पर लगाने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाए थे. मोदी ने कहा कि 6-7 दशक पहले ही हजारीबाग के इस सपूत ने साफ कह दिया था कि कांग्रेस भारत में भ्रष्टाचार के दलदल को जन्म देने वाली है. उन जैसे दूरदर्शी व्यक्ति की हर बात सही होते आज हम देख रहे हैं.