Advertisment

JHABUA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा हमला, कांग्रेस के चक्‍कर में लोगों का जीवन बर्बाद हो गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्‍य प्रदेश के झाबुआ में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. झाबुआ को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. झाबुआ में भी उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लोगों से पूछा, क्‍या आपलोग ऐसी ही सरकार लाना चाहते हैं, जिसके चक्‍कर में आपकी पूरी जिंदगी गरीबी में गुजर गई, जवानी तबाह हो गई.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
JHABUA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा हमला, कांग्रेस के चक्‍कर में लोगों का जीवन बर्बाद हो गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्‍य प्रदेश के झाबुआ में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. झाबुआ को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. झाबुआ में भी उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लोगों से पूछा, क्‍या आपलोग ऐसी ही सरकार लाना चाहते हैं, जिसके चक्‍कर में आपकी पूरी जिंदगी गरीबी में गुजर गई, जवानी तबाह हो गई. आज डामर से सड़कें बन रही हैं. जो काम हमने चार साल में किया, उसे करने में उन्‍हें सालों लग गए. तीन साल के बाद जब 2022 होगा, भारत की आजादी के 75 साल होंगे, चंद्रशेखर आजाद ने जिन सपनों को लेकर संघर्ष किया था, तब किसानों की आय दोगुनी हो जाए, गरीब से गरीब व्‍यक्‍ति, जंगलों में रहने वाले आदिवासी भाइयों में कोई ऐसा न हो, जिसके पास अपना घर न हो, मैंने वादा किया है सभी को पक्‍का घर देने का, ये कांग्रेस की तरह खोखले वादे नहीं हैं. कांग्रेस तो अपने वादे ही भूल गई है. अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों को नए घर की चाभी दे दी गई है, नए घर में लोगों ने दिवाली मनाई है. देखते रहें LIVE UPDATES

pm-modi-live pm narendra modi live PM Modi Live from Jhabua
Advertisment
Advertisment
Advertisment