logo-image

आज उत्तराखंड में पीएम मोदी, 17,500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी बरेली स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर उतरेंगे.ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम का विमान त्रिशूल एयरबेस पर उतरेगा.

Updated on: 30 Dec 2021, 08:21 AM

highlights

  • पीएम का विमान त्रिशूल एयरबेस पर उतरेगा
  • 8700 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बरेली पहुंच रहे हैं

नई दिल्ली:

पीएम मोदी गुरुवार यानी आज उत्तराखंड में 17,547 करोड़ की लागत की 23 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसमें 14 हजार 100 करोड़ की लागत की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें सिंचाई,सड़क,आवास,स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर,स्वच्छता, उद्योग,पेयजल आपूर्ति से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी बरेली स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर उतरेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम का विमान त्रिशूल एयरबेस पर उतरेगा. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बरेली पहुंच रहे हैं. यहां वे जन विश्वास रैली का हिस्सा बनेंगे.

पीएम मोदी 5750 करोड़ की लागत की 300 मेगावाट लखवाड़ बहुउद्देशीय विधुत  परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इससे उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली एवं राजस्थान को पीने का पानी मिलेगा. वे 8700 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिसमें 85 किलोमीटर की लागत की मुरादाबाद काशीपुर रोड को भी शामिल किया गया है. इसकी लागत 4000 करोड़ है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 133 ग्रामीण सड़कें जिनकी लंबाई 1157 किलोमीटर है और लागत 625 करोड़ है, उसका शिलान्यास करेंगे.

450 करोड़ की लागत से 151 पुलों का शिलान्यास 

पीएम पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. इसकी लागत 450 करोड़ रुपए है. एम्स के सेटेलाइट केंद्र का भी शिलान्यास होगा, जिसकी लागत 500 करोड़ है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 2400 घरों के निर्माण का भी शिलान्यास होगा. सभी 13 जिलों में 1250 करोड़ की लागत की 73 पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास होगा जो 1.3 लाख ग्रामीण घरों को लाभान्वित करेंगी. काशीपुर में अरोमा पार्क और सितारगंज में प्लास्टिक पार्क का भी शिलान्यास होगा, इसकी लागत सौ करोड़ रुपये आंकी गई है. रामनगर और नैनीताल के लिए 50 करोड़ की लागत की 7 एमएलडी और 1.5 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे.