हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, जब भी देश भर में खुशी का माहौल होता है, कांग्रेस दुखी हो जाती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हरियाणा में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वो कांग्रेस पर जमकर वार कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हरियाणा में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वो कांग्रेस पर जमकर वार कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया.

author-image
nitu pandey
New Update
हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, जब भी देश भर में खुशी का माहौल होता है, कांग्रेस दुखी हो जाती है

पीएम मोदी रैली को संबोधित करते हुए( Photo Credit : @Bjplive)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हरियाणा में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वो कांग्रेस (Congress)पर जमकर वार कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी (PM Modi)ने चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस (Congress)(Congress) पर जुबानी हमला करते हुए कहा, 'जब भी किसी बात को लेकर देश खुश होता है उसी बात पर कांग्रेस (Congress)के नेताओं को तकलीफ हो जाती है. ये बात सिर्फ राफेल तक सीमित नहीं है. बल्कि जिस भी बात से भारत का गुणगान होता है उसमें कांग्रेस (Congress)नकारात्मक ही होती है.'

Advertisment

उन्होंने कहा कि दशहरा को पहला राफेल फाइटर जेट फ्रांस से मिला. उन्हें खुशी नहीं हुई. हमें गर्व और खुशी है कि हमारा देश मजबूत हो रहा है. लेकिन मुझे नहीं पता कि जब भी पूरा देश खुश होता है तो कांग्रेस (Congress)नकारात्मक क्यों हो जाती है.

इसे भी पढ़ें:Maharashtra Assembly Election: इंदिरा गांधी के देशभक्त वीर सावरकर से चिढ़ती क्‍यों हैं कांग्रेस

पीएम मोदी (PM Modi)ने कहा, 'देश को स्वच्छ भारत अभियान के लिए सम्मान मिलता है तो इन्हें दिक्कत होती है, दुनिया के बड़े बड़े नेता भारतीयों के कार्यक्रम में आते हैं तो इन्हें परेशानी होती है. अनुच्छेद 370 को लेकर भी ये दुनियाभर में हायतौबा मचा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'जम्मू कश्मीर में आतंक और अलगाव का दौर कितने दिन तक देश झेलेगा? कब तक वीर माताओं के वीर पुत्र तिरंगे में लिपटकर घर आते रहेंगे? कब तक शहीदों का तांता लगता रहेगा? मैं कांग्रेस (Congress)के नेताओं से पूछना चाहूंगा कि कब तक ऐसा चलेगा.'

करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur corridor) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi)ने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि हमें सात दशक पहले हुई राजनीतिक और रणनीतिक विफलता को कुछ हद तक ठीक करने का मौका मिला.'

पीएम मोदी (PM Modi)ने आगे कहा, 'कांग्रेस (Congress)और उसके सिपहसालारों को जो भी आपत्ति हो, लेकिन बीजेपी का मत स्पष्ट है.राष्ट्रहित में, हरियाणा के हित में जो भी उचित होगा उसके लिए डंके की चोट पर फैसले लेंगे.'

और पढ़ें:बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नई टीम के साथ शेयर की फोटो, दिग्गजों ने दी बधाई

हरियाणा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'हरियाणा के लोगों ने देश को दिखाया हैं कि जन-भागीदारी कैसे सफल होती है. सरकार ने जब बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं की शुरुआत की, तब हरियाणा ने भी देश को सामाजिक परिवर्तन दिखने की ठान ली.

पीएम मोदी (PM Modi)ने आगे कहा, 'देश के पर्यटन स्थलों को और भव्य बनाने, स्वच्छ बनाने, आधुनिक सुविधाओं के निर्माण पर सरकार बहुत निवेश कर रही है. इसी का नतीजा है कि बीते 5 वर्ष में टूरिज्म की विश्व रैंकिंग में भारत ने 31 रैंक का सुधार किया है.पहले हम 65वें नंबर पर थे, आज हम 34वें नंबर पर पहुंच गए.

PM Narendra Modi Congres Article 370 rafale fighter jet Haryana Assembly Election 2019
Advertisment