logo-image

पीएम मोदी ने हावड़ा में किया चुनावी सभा को संबोधित, जानें 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल तक दीदी ने बंगाल में जिस तरह विश्वासघात किया उसका जवाब इस बार बराबर बंगाल की जनता दे रही है. दीदी के टोलाबाज, सिंडिकेट, अन्याय, अत्याचारी और हत्याचारी सरकार से हर कोई परेशान है.

Updated on: 06 Apr 2021, 04:58 PM

highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ममता सरकार पर हमला
  • दीदी के दल को पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं
  • हर गांव में माताओं-बहनों का बहुत अधिक दबाव TMC के कार्यकर्ताओं पर है

हावड़ा:

पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. पश्चिम बंगाल के कुचबिहार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हावड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल तक दीदी ने बंगाल में जिस तरह विश्वासघात किया उसका जवाब इस बार बराबर बंगाल की जनता दे रही है. दीदी के टोलाबाज, सिंडिकेट, अन्याय, अत्याचारी और हत्याचारी सरकार से हर कोई परेशान है. तो चलिए आपको बताते हैं पीएम मोदी की दस बड़ी बातें.

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्थिति ये आ गई है कि दीदी के दल को पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले तक दीदी चुनाव आयोग पर, केंद्रीय वाहिनी पर पोलिंग एजेंट्स को रोकने का आरोप लगा रही थीं, अब वो खुलेआम मान रही हैं कि उनके पोलिंग एजेंट्स ही बगावत करने लगे हैं.
    • बंगाल और नंदीग्राम ही नहीं बल्कि दीदी से तो अब नंदी भी अपनी नाराजगी खुलकर जताने लगे हैं. स्थिति ये आ गई है कि दीदी के दल को आज पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं.
    • हर गांव में माताओं-बहनों का बहुत अधिक दबाव TMC के कार्यकर्ताओं पर है. दबाव ये है कि वो गरीब-मध्यम वर्ग को लूटने वालों, खून बहाने वालों, हमारी आस्था, हमारी श्रद्धा को गाली देने वालों का साथ छोड़ दें.
    • प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी ने आप पर पैसे लेने और अपने वोट बेचने का आरोप लगाया है. क्या आप ऐसा करते हैं? क्या यह तुम्हारा अपमान नहीं है? चुनाव में आपको इसका जवाब देना चाहिए.
    • दीदी, ओ दीदी, कितना विश्वास किया था बंगाल के लोगों ने आप पर, आपने बंगाल के लोगों का विश्वास तोड़ दिया. आपने बंगाल के भावुक लोगों का दिल तोड़ दिया.
    • हार की हताशा में दीदी आजकल मुझपर गालियों की बौछार कर रही हैं.
    • बंगाल के लोग दीदी का ये आचरण देखकर दुखी हैं. देश और दुनिया में इसकी चर्चा है कि बंगाल की ये कौन सी छवि दीदी प्रस्तुत कर रही हैं.
    • तृणमूल के सिंडिकेट का आंखों देखा हाल बताने वाला एक टेप पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. न्यू टाउन से कैसे कंस्ट्रक्शन का सिंडिकेट विकसित हुआ, कैसे हावड़ा सहित पश्चिम बंगाल के अनेक शहरों को भाइपो सर्विस टैक्स ने बेहाल कर दिया, ये पूरे देश ने सुना है.
    • प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल को दीदी की सरकार की दुर्नीति ने Ease of Crime, Ease of Loot दिया, बीजेपी सरकार Ease of Living और Ease of Doing Business का आशोल पॉरिबोर्तोन देने वाली है.
    • 10 साल तक दीदी ने बंगाल में जिस तरह विश्वासघात किया उसका जवाब इस बार बराबर बंगाल की जनता दे रही है. दीदी के टोलाबाज, सिंडिकेट, अन्याय, अत्याचारी और हत्याचारी सरकार से हर कोई परेशान है.