logo-image

असम में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- एक चायवाला आपके दर्द को नहीं समझेगा तो कौन समझेगा

देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जोरशोर से जुटी हैं. पश्चिम बंगाल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को असम के चबुआ में एक जनसभा को संबोधित किया.

Updated on: 20 Mar 2021, 11:15 PM

highlights

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने असम में जनसभा को किया संबोधित
  • प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • NDA की सरकार ने असम में विकास किया

नई दिल्ली:

Assam Assembly Election: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जोरशोर से जुटी हैं. पश्चिम बंगाल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को असम के चबुआ में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि चबुआ के तो नाम में ही चाय है. यहां रोपा गया चाय का पौधा आज दुनिया में कहां-कहां अपनी सुगंध फैला रहा है, ये हम सभी जानते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम के नौजवानों को नए अवसर देने के लिए, असम में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए, असम की महिलाओं को और सशक्त करने के लिए, असम के किसानों की आय बढ़ाने के लिए, भाजपा सरकार निरंतर काम कर रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं असम में या पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में जाता हूं, बहुत गौरव से वहां की संस्कृति से जुड़कर मुझे आनंद आता है. अब जैसे मुझे ये गमछा पहनाया गया, मेरे लिए बड़े गर्व और सम्मान का विषय होता है, लेकिन कांग्रेस इसका भी मजाक उड़ाती है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक चायवाला, आपके दर्द को नहीं समझेगा तो कौन समझेगा. मैं विश्वास दिलाता हूं कि टी गार्डन्स में काम करने वाले श्रमिक साथियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए एनडीए सरकार (NDA Government) का अभियान और तेज किया जाएगा. यहां 5 साल पहले ब्रह्मपुत्र पर पुलों की स्थिति क्या थी, ये आप भलीभांति जानते हैं. नए ब्रिज तो छोड़िए जो सालों पहले अटल जी की सरकार ने शुरु किए थे, उन्हें भी कांग्रेस सरकारों ने लटका दिया था. हमने इन प्रोजेक्ट्स को तेज़ी से पूरा किया.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले पांच सालों में NDA सरकार ने असम के विकास के लिए एक मजबूत ठोस नींव रखी है. इस नींव पर असम के तेज विकास की सशक्त इमारत खड़ी करने का समय है. कांग्रेस और उसके साथी इसी समय का लाभ उठाना चाहते हैं. बीते पांच वर्षों में असम ने जो हासिल किया है अब वो उसे लूटना चाहते हैं, इसलिए आपको सतर्क रहना है. आपको याद रखना है कि कांग्रेस अपने फायदे के लिए किसी को भी दांव पर लगा सकती है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको याद रखना है कि ये वही कांग्रेस है, जिसने मूल निवासियों को जमीन का अधिकार देने के लिए कभी भी गंभीर कदम नहीं उठाए. यहां के मूल निवासियों को जमीन के पट्टे देने का काम सर्बानंद जी के नेतृत्व में NDA की सरकार ने ही शुरू किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस, आज सिमटती जा रही है. कारण बिल्कुल साफ है. कांग्रेस में प्रतिभा के प्रति सम्मान नहीं है, सत्ता का लालच सर्वोपरि है. सत्ता के लिए ये किसी का भी साथ ले सकते हैं, किसी का भी साथ दे सकते हैं. एक तरफ हमारी सरकार, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के पवित्र मंत्र पर काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस आज झूठी घोषणाओं का भोंपू बनकर रह गई है. उसकी ये सच्चाई देश भर के लोग देख भी रहे हैं, समझ भी रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि असम में शांति बनाए रखने के लिए, स्थिरता बनाए रखने के लिए बीजेपी सरकार की, एनडीए सरकार की निरंतर जरूरत है. ये समय असम के भविष्य के लिए बहुत अहम है. ये समय आत्मविश्वास का है, आत्मनिर्भरता का है.