Advertisment

बहराइच में बोले PM मोदी- आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा

यूपी में चौथे चरण का प्रचार खत्म हो चुका है, अब सभी पार्टियां पांचवे चरण के प्रचार के लिए मैदान में उतर चुकी हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
amit shah

प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट से बोले अमित शाह( Photo Credit : twitter)

यूपी में चौथे चरण का प्रचार खत्म हो चुका है, अब सभी पार्टियां पांचवे चरण के प्रचार के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. इस बीच मंगलवार यानी आज पीएम मोदी ने मणिपुर हिंगांग विधानसभा सीट से प्रचार किया। अब वे यूपी के बहराइच में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं. यूपी में 2017 के विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में भाजपा ने यहां की 59 सीटों में से भाजपा ने 51 सीटें जीत दर्ज की थी. इनमें चार समाजवादी पार्टी को और तीन बहुजन समाजवादी पार्टी को मिली थीं. भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को एक सीट मिली थी. यूपी में पांचवें चरण की 61 सीटों में भगवान राम की नगरी अयोध्या जिले की सीटें भी शामिल हैं.

Advertisment

यूपी में 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर पांचवे चरण के चुनाव होने हैं. इन 61 सीटों पर कुल 693 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा  रहे हैं. जिन जिलों में चुनाव होने हैं, उनमें अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, चित्रकूट, गोंडा, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, श्रावस्ती और सुल्तानपुर शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आप सब जो यहां इतनी बड़ी संख्या में भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं, उससे साफ है कि यूपी चुनाव में इस बार भी जीत का चौका लगने वाला है. एक बार 2014, दूसरी बार 2017, तीसरी बार 2019 और इस बार 2022 जीत का चौका. आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है.

Source : News Nation Bureau

mayawati up-election-2022-up-election yogi UP Assembly Elections PM modi pm modi-cm yogi adityanath
Advertisment