logo-image

आज के औरंगजेब हैं अखिलेश यादव : CM शिवराज

प्रदेश महासचिव और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि जमीनी स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोग पीएम को सुनने आएंगे. हरदोई रैली का आयोजन सीएसएन कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा.

Updated on: 20 Feb 2022, 02:59 PM

highlights

  • मोदी पहले हरदोई जिले की आठ विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे
  • उसके बाद उन्नाव, रायबरेली और लखनऊ जिलों की 11 विधानसभाओं की रैली को संबोधित करेंगे
  • बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को पीएम का संबोधन सुनने में मदद करने की व्यवस्था

लखनऊ:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चौथे चरण के मतदान के लिए लखीमपुर खीरी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने सपा अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, सपा की लिंक आतंकवादी से है. उन्होंने कहा, आतंकी कनेक्शन पर अखिलेश चुप क्यों हैं. उन्होंने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकियों और माफियाओं को संरक्षण दे रही है. सीएम योगी ने कहा, सपा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है.

लखीमपुर-खीरी में पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी सुबह 11:15 बजे धखेरवा चौराहे पर निघासन और धौरहरा विधानसभा की संयुक्त रैली करेंगे. इसके साथ ही वह किसान इंटर कॉलेज फरधान में सदर और श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त चुनावी रैली करेंगे. सीएम योगी इसके अलावा गोला विधानसभा क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान में 12:30 बजे, मोहम्मदी विधानसभा में दोपहर डेढ़ बजे कस्बे , कास्ता विधानसभा में दोपहर ढाई बजे और अंत में लखीमपुर व श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त रैलियां करेंगे.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव के चौथे चरण में दो जिलों हरदोई और उन्नाव में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. मोदी पहले हरदोई जिले की आठ विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे, उसके बाद उन्नाव, रायबरेली और लखनऊ जिलों की 11 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. उन्नाव में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी लखनऊ और रायबरेली की सात विधानसभा सीटों की वर्चुअल रैली भी करेंगे. वर्चुअल रैली में प्रत्याशी विधानसभा में किसी एक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. रैली के सफल आयोजन के लिए भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात किया गया है. 

यह भी पढ़ें : Punjab Election 2022: रविवार को मतदान, 1304 प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद

प्रदेश महासचिव और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि जमीनी स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोग पीएम को सुनने आएंगे. हरदोई रैली का आयोजन सीएसएन कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा, जहां सवाईजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, मल्लावां, बलामऊ और संडीला से पार्टी प्रत्याशी व समर्थक मौजूद रहेंगे. उन्नाव में रैली का आयोजन पूर्वा विधानसभा क्षेत्र के चंदनखेड़ा के सीकरी मेला मैदान में किया जाएगा. यहां लखनऊ की बांगरमऊ, सफीपुर, मोहन, उन्नाव, भगवंतपुर, पूर्वा, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली सदर और मोहनलालगंज और सरोजिनीनगर विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

वर्चुअल रैली भी करेंगे पीएम मोदी

उन्नाव रैली के जरिए पीएम वर्चुअल रैली के जरिए ऊंचाहार, मलिहाबाद, सरोजिनीनगर, लखनऊ पश्चिम, उत्तर, पूर्व, मध्य और लखनऊ छावनी के 32 संगठनात्मक हलकों को संबोधित करेंगे. कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को पीएम का संबोधन सुनने में मदद करने की व्यवस्था की गई है. साथ ही पीएम की वर्चुअल रैली का प्रसारण सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. 

ये है PM मोदी का कार्यक्रम :

-हरदोई- 1.30 बजे (सीएसएन कॉलेज मैदान)

-उन्नाव- 3 बजे (पुरवा विधानसभा स्थित सिकरी मेला मैदान, चंदनखेड़ा)


सीएम योगी का कार्यक्रम :

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर जिले में 5 रैलियों को संबोधित करेंगे और लखनऊ में रोड शो करेंगे
लखीमपुर (चौथा चरण):

-निघासन,धौरहरा विधानसभा- 11.15 बजे

-गोला गोकर्णनाथ विधानसभा-12.30 बजे

-मोहम्मदी विधानसभा- 1.30 बजे

-कस्ता विधानसभा- 2.30 बजे

-लखीमपुर सदर,श्रीनगर विधानसभा- 3.30 बजे

-लखनऊ/रोडशो- सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र- 5 बजे से

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम :

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.

-श्रावस्ती- जनसभा,दोपहर 12 बजे इंटर कॉलेज मैदान श्रावस्ती

-बलरामपुर- जनसभा,दोपहर 1:40 बजे पचपेड़वा ग्राउंड बलरामपुर

-सिद्धार्थनगर - जनसभा,दोपहर 3:15 बजे शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम :

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अयोध्या के उन्नाव, बाराबंकी और लखनऊ (सरोजिनी नगर) में रैलियों को संबोधित करेंगे.

1. जिला  उन्नाव : समय - दोपहर 12:30 बजे, स्थान- आरआरवीएन इंटर कॉलेज, सुमेरपुर, भगवंत नगर टाउन. विधानसभा: भगवंत नगर

2. जिला अयोध्या- समय- दोपहर 02:00 बजे- स्थान- सोफियाना, रुदौली-विधानसभा- रुदौली, बीकापुर

3. जिला -  बाराबंकी- समय - दोपहर 03:15 बजे-स्थान- पुरानी मौरंग मंडी, निकट बड़ेल चौराहा- थाना कोतवाली नगर

4. लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा में अखिलेश यादव कल जनसभा करेंगे


बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का कार्यक्रम : 

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वह उन्नाव और लखनऊ में चुनावी जनसभा करेंगे.

1. गवर्नमेंट इंटर कॉलेज का मैदान, उन्नाव सदर में दोपहर 1:00 बजे

2. अवध हॉस्पिटल चौराहा, आलमबाग, लखनऊ में शाम 05:00 बजे


प्रियंका गांधी का कार्यक्रम :

प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी

1. 10:30 बजे - जगतपुर में कॉर्नर मीटिंग

2. 10:45 बजे - बाबूगंज में रिसेप्शन

3. 11:20 बजे - ऊंचाहार में कॉर्नर मीटिंग

4. 12:05 बजे- गडागंज में रोड साइड रिसेप्शन

5. 12:20 बजे- गौरा में कॉर्नर मीटिंग

6. 13:10 बजे- डिग्री कॉलेज चौराहा से त्रिपुला चौराहा तक डोर टू डोर अभियान

7. 14:50 बजे- बछरावां में जना

8. 15:50 बजे- महराजगंज में डोर टू डोर अभियान

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

यूपी के देवरिया में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश आज के औरंगजेब हैं. जो अपने पिता के प्रति (वफादार) नहीं था, वह आपके प्रति (वफादार) कैसे होगा? ऐसा खुद मुलायम सिंह ने कहा था...औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में डाला, अपने भाइयों को मार डाला. मुलायम जी कहते हैं कि अखिलेश की तरह किसी ने उन्हें अपमानित नहीं किया. 


calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने उन्नाव में कहा कि यूपी में आज हर तरफ एक ही गूंज है- 2017 में हराया था, 2022 में फिर से हराएंगे. यूपी के लोग योगी जी को ही लाएंगे.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के अयोध्या में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेता अब एबीसीडी सीख रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं, "अगर काका चले गए तो बाबा भी चले जाएंगे" (अगर काले कृषि कानून वापस ले लिए गए, तो योगी जी भी वापस चले जाएंगे) ... उन्होंने सब कुछ के नाम बदल दिए, अब उन्हें बाबा बुलडोजर नाम दिया गया है. 


calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

अपना दल की अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की चाल चरित्र और चेहरा उत्तर-प्रदेश की जनता से छिपा नहीं है. आने वाली 10 मार्च को चुनावी परिणाम सामने आएंगे तो समाजवादी पार्टी के गठबन्धन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. केन्द्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि पिछले दो चरण में भाजपा व अपना दल को बढ़त मिली है और दो चरणों ने समाजवादी के गठबंधन के प्रतियाशियों की नींद उड़ाने का काम किया है. तीसरे चरण में अपना दल और भारतीय जनता पार्टी के प्रतियाशी जिस भी सीट से लड़ रहे हैं, वह शानदार तरीके से अपनी बढ़त लेते हुए अपनी सीट को जीतने जा रहे हैं. नानपारा विधानसभा से अपना दल (एस) के प्रतियाशी राम निवास वर्मा के समर्थन बोलते हुए अनुप्रिया पटेल ने भाजपा शासन काल की उपलब्धियों को गिनाया. 

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद धमाके के बाद आतंकियों को सजा दिलाने का लिया था संकल्प

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद धमाके के दिन को कभी भूल नहीं सकता

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

पहले देश में बड़े-बड़े बम धमाके होते थे

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

गरीब को आतंकी हमले का सबसे ज्यादा नुकसान

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

आतंकी संगठनों की कुदृष्टि देश पर रही

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

दशकों से देश आतंकवाद का कहर झेलता रहा

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

10 मार्च को जनता का जवाब मिल जाएगा

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

गरीबों का कल्याण करना हम सभी का दायित्व

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

हम सभी का परिश्रम हिंदुस्तान के लिए होना चाहिए, देश के लिए होना चाहिए

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

हम सभी ने हिंदुस्तान का नमक खाया है

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

ये सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं की है

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से हमारे त्योहार रोके गए

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

अब कोई नहीं कह सकता है कि देश औऱ प्रदेश में खानदान की सरकार

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

अब अपराधियों का हिसाब हो रहा है

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

पांच साल पहले व्यापारियों को डर लगता था

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

माफियावादियों ने यूपी को बर्बाद किया

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

जाति में बांटने की साजिश से सावधान रहें

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

परिवारवादी बिजली नहीं बिजली का झटका देंगे

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

योगी सरकार में माफिया खुद जेल पहुंचे

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon


गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड दिया गया

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

सपा सरकार ने गरीब का घर अंधेरा रखा

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

परिवारवादियों ने सिर्फ अपना घर रोशन किया

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

जमीन पर अवैध कब्जा करना इनका काम

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

बिना नाम लिए सपा सरकार पर पीएम मोदी का हमला

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

2017 में डबल इंजर बनने के बाद काम शुरू हुआ

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

2017 से पहले 34 हजार शौचालय जबकि 2017 के बाद 5 लाख शौचालय


 

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

हरदोई के 70 हजार गरीब परिवारों को घर दिए गए

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

घोर परिवारवादी का हिसाब होगा

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

घोर परिवारवादी किसी के नहीं हो सकते

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

सपा सरकार में यूपी का बुरा हाल था

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

आज माफिया और अपराधी जमानत रद्द करवाकर जेल पहुंचे हैं

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

सपा सरकार ने हमें यूपी में काम करने नहीं दिया

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

ये कुर्सी के लिए परिवार से लड़ जाते हैं


 


 

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

10 मार्च को जनता का जवाब मिल जाएगा

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

अपराधियों को परिवारवादियों का संरक्षण था

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

सपा सरकार में डकैती और लूट आम बात थीं

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

2017 से पहले महिलाएं परेशान थीं


 

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon


सपा सरकार में कट्टा और सट्टा वालों की खुली छूट थी

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

10 मार्च को बीजेपी की जीत की होली खेलेंगे-मोदी


calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

यूपी के हरदोई में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

हरदोई से पीएम मोदी की रैली शुरू

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

जेपी नड्डा ने कहा, चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव, राहुल और प्रियंका गांधी जन धन खातों का मजाक उड़ाते थे। अब उन्हें इसका मतलब समझ में आ गया था। इसका मतलब था कि हर 3 महीने में 10.50 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.


calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

श्रावस्ती में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा-मुसलमानों को खुश करने वाले नहीं जानते कि अफगानिस्तान या पाकिस्तान या बांग्लादेश या ईरान या इराक या इंडोनेशिया में कोई तीन तलाक नहीं है. इन मुस्लिम देशों में तीन तलाक नहीं था लेकिन हमारे धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में था। पीएम मोदी ने दी करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को आजादी. 


calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

आतंकियों और माफियाओं को संरक्षण दे रही है  

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

सपा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

आतंकी कनेक्शन पर अखिलेश चुप क्यों

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

लखीमपुरी रैली में योगी का अखिलेश पर पार

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

सपा की लिंक आतंकवादी से है

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

किसानों का कर्ज माफ किया

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

सपा का आतंकवादियों के प्रति संवेदनाएं हैं

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

21 हजार दिव्यांगों को पेंशन मिल रही है

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

लखीमपुरी खीरी में मेडिकल कॉलेज बन रहा है

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

एक आतंकवादी का पिता सपा का प्रचार कर रहा है

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

88 हजार महिला विधवाओं को पेंशन दे रहे हैं

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

किसानों का कर्ज माफ किया

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद कोर्ट ने 38 दोषियों को फांसी की सजा दी है-योगी

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

लखीमपुरी खीरी में सीएम योगी कर रहे रैली

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

लखीमपुरी खीरी में सीएम योगी कर रहे संबोधित