26/11 और उरी हमले की जवाबी कार्रवाई बताती है कांग्रेस और बीजेपी सरकार का फर्क: पीएम मोदी

गुजरात चुनाव में विकास का मुक़ाबला वंशवाद से है। लोगों को तय करना है कि वो विकास के नाम पर वोट करना चाहते हैं कि वंश के नाम पर।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
26/11 और उरी हमले की जवाबी कार्रवाई बताती है कांग्रेस और बीजेपी सरकार का फर्क: पीएम मोदी

पीएम मोदी (एएनआई)

पीएम मोदी ने गुजरात के भुज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Advertisment

पीएम मोदी ने वर्तमान सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 26/11 को मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ था और एक हमला उरी में भी हुआ था। सरकार-सरकार में फर्क होता है। 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारी सेना डोकलाम में चीन के सामने आंख में आंख डालकर 70 दिनों तक खड़ी थी तो आप चीन के राजदूत के साथ गले क्यों मिल रहे थे?

पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे (गुजरात के बेटे) सार्वजिनक जीवन में कोई दाग़ नहीं है औऱ अगर कोई आधारहीन आरोप लगाकर रुकावट पैदा करना चाहता है तो गुजरात की जनता उसे ख़ारिज कर देगी।'

मोदी ने कहा 'मैं बहुत आभारी हूं कि सारी कीचड़ मुझपर फेंकी गई है। आखिरकार कमल भी कीचड़ में ही खिलता है, इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता। गुजरात मेरी आत्मा और मां है। जबसे आपने मुझे भाई कहा है तबसे मेरा रिश्ता आप सभी के साथ बराबरी का है।'

गुजरात चुनाव: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, नाराज़ कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

पीएम मोदी ने कहा, 'गुजरात चुनाव में विकास का मुक़ाबला वंशवाद से है। लोगों को तय करना है कि वो विकास के नाम पर वोट करना चाहते हैं कि वंश के नाम पर।'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा 'कांग्रेस ने कच्छ प्रांत में नर्मदा का पानी लाने की इजाजत नहीं दी थी। क्या होता अगर 30 साल पहले अगर कच्छ में नर्मदा पानी आ जाता।'

मोदी ने कहा 'कच्छ ऐसी जगह है जहां एक तरफ रेगिस्तान है और दूसरी तरफ पाकिस्तान। किसी ने कभी यह नहीं सोचा था कि यहां खेती भी हो पाएगी लेकिन यहां हम दरिया ले आए।'

गुजरात चुनावः बीजेपी ने सभी 182 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, आनंदी बेन को नहीं मिला टिकट

Source : News Nation Bureau

dokalam 26/11 congress rahul gandhi Narendra Modi gujarat assembly election 2017 china kasab
      
Advertisment