logo-image

पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- कर्मभूमि में निकाय चुनाव हारी; गुजरात में भी होगा सफाया

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे कांग्रेस के राजनीति करने के तरीके से परेशानी है। वो विरोध करते हैं क्यों कि उन्हें बस विरोध करना है।

Updated on: 03 Dec 2017, 03:35 PM

नई दिल्ली:

गुजरात के भरूच में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी (उत्तर प्रदेश) निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने कहा, 'यूपी में जहां कांग्रेस ने दशकों तक राज किया, जिस राज्य से कांग्रेस के शीर्ष के नेता आए हैं आपने देखा कि वहां के निकाय चुनाव में उनकी क्या हालत हुई। कांग्रेस का सफाया हो गया, क्योंकि यूपी की जनता कांग्रेस को जान गई है और गुजरात की जनता भी उन्हें जानती है।'

आगे उन्होंने कहा, 'भरूच और कच्छ मुस्लिम आबादा वाला ज़िला है। अगर आप देखेंगे कि बीजेपी के शासनकाल में किन दो जिलों में सबसे ज्यादा विकास हुआ है तो उनमें यह दो जिले सबसे प्रमुख है।'

मोदी ने भरूच की जनता को बनासकांठा के बाढ़ की याद ताज़ा करवाते हुए कहा, 'जब बनासकांठा में बाढ़ आई थी तो कांग्रेसी नेता यहां के एक नेता को राज्यसभा चुनाव जीताने के लिए बेंगलुरु चले गए थे। वो नेता कांग्रेस के बड़े नेताओं में आते हैं लेकिन उन्होंने भरूच के लिए आज तक क्या किया? उन्होंने नर्मदा के लिए कुछ नहीं किया, करना तो छोड़ दीजिए करने के बारे में कुछ सोचा भी नहीं।'

राहुल का चौथा सवाल, कॉलेजों की महंगी फीस से कैसे होगा New India का सपना साकार

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे कांग्रेस के राजनीति करने के तरीके से परेशानी है। वो विरोध करते हैं क्यों कि उन्हें बस विरोध करना है। वो बुलेट ट्रेन जैसी योजनाओं का भी इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि वो ये काम नहीं कर पाए। उन्हें इस बात से ईर्ष्या होती है।

पीएम ने कहा, 'क्या आपको याद है कि कांग्रेस के शासन काल में भरूच के अंदर क़ानून-व्यवस्था के क्या हालात थे? कर्फ्यू और हिंसा तो यहां काफी सामान्य बात थी। ये तभी बदला जब बीजेपी सत्ता में आई। सिर्फ भरूच ही नहीं पूरे गुजरात की क़ानून व्यवस्था बदल गई।'

राहुल का पीएम मोदी से 5वां सवाल, महिलाओं का क्यों नहीं मिल रहा सुरक्षा, पोषण और शिक्षा?