/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/25/82-akhilesh.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा जो हमें नकल करने वाले कह रहे हैं वह खुद दूसरों के कपड़ों की नकल करते हैं। आपको बता दे कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में नकल के लिए परीक्षा केंद्रों के ठेके दिए जाते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा,'प्रधानमंत्री जी, आप भी तो नकल कर रहे हैं. हमें पढ़ाई में नकल की बात बता रहे हो आप कि हम पढ़ाई की नकल कर रहे हैं। कपड़े पहनने की नकल कौन कर रहा है बताओ।'
उन्होंने कहा, 'एक बड़ा आदमी है, जिसने अपना नाम छपा सूट पहना था। मैं भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि अपना नाम छपा सूट किसने पहना था। मुझे लगता है नकल आप लोगों ने भी की है।'
और पढ़ें:नोटबंदी पर अखिलेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-जहां चाहे वहां चर्चा कर लें
उन्होंने कहा, 'पास करने के लिए परीक्षा में किसने थोड़ी-बहुत नकल नहीं की, अपने हाथ उठाएं और मुझे बताएं कि बचपन में पास करने के लिए किसने नकल नहीं की।'
गधे वाली अपनी टिप्पणी पर भी अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा,'बहराइच में प्रधानमंत्री ने 10 मिनट का भाषण गधे पर दिया और भाजपा के नेताओं ने मुझे बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गधे की खासियत नहीं जानते। मुझे बताएं कि क्या आपमें से कोई इसके बारे में जानना चाहता है।
और पढ़ें: यूपी चुनाव: मोदी ने गोंडा में कानपुर रेल हादसे के ISI से जोड़े तार, अबकी बार चुनें देशभक्त सरकार
Source : News Nation Bureau