Advertisment

अलीगढ़ रैली: मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना, कहा 'बदलाव की आंधी से बचने के लिए किसी को भी पकड़ ले रहे हैं अखिलेश'

अलीगढ़ की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिस से कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। मोदी ने कहा कि अखिलेश ने खुद को बचाने के लिए कांग्रेस का दामन थाम लिया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अलीगढ़ रैली: मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना, कहा 'बदलाव की आंधी से बचने के लिए किसी को भी पकड़ ले रहे हैं अखिलेश'

अलीगढ़ की रैली में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर पीएम मोदी ने कसा तंज (फाइल फोटो)

Advertisment

अलीगढ़ की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिस से कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। मोदी ने कहा कि अखिलेश ने खुद को बचाने के लिए कांग्रेस का दामन थाम लिया।

मोदी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की आंधी चल रही है और जब आंधी चलती है तो लोग हवा में उड़ न जाएं, इससे बचने के लिए कुछ न कुछ पकड़ लेते हैं। यही हालत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की है। वह बीजेपी की आंधी से बचने के लिए किसी को भी पकड़ लेते हैं।'

मोदी ने इससे पहले मेरठ की रैली में भी सपा और कांग्रेस को लेकर निशाना साधा था। मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस पर तो हमला किया लेकिन बहुजन समाज पार्टी को लेकर कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए। अलीगढ़ की रैली में भी पीएम मोदी ने मायावती को लेकर कुछ भी नहीं कहा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, फ्री लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन और डाटा तक के वायदे

पीएम ने कहा हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरु की और इस वजह से अन्य दलों के लोग उनसे नाराज हो गए। उन्होंने कहा, 'सभी दल साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए एक नहीं हुए हैं। बल्कि वह इसलिए एक हुए हैं कि अगर मोदी को राज्यसभा में बहुमत मिल गया तो उनके लिए आगे भी मुश्किल होगी।'

कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी की सरकार की कार्रवाई से अन्य दल हैरान परेशान हैं। मोदी ने कहा कि 40,000 करोड़ रुपया हर साल सरकार की तिजोरी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, जिसे हमने बचा लिया है। अलीगढ़ की रैली में एक बार फिर से पीएम मोदी ने नोटबंदी का जमकर बचाव किया।

विकास को लेकर अखिलेश पर बरसे मोदी

उन्होंने कहा कि पहले अलीगढ़ के ताले पूरे हिंदुस्तान में बिका करते थे लेकिन पिछले सालों उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकारें आई कि अलीगढ़ का ताला अलीगढ़ के लिए ही काम आने लगा। पिछली सरकारों की वजह से अलीगढ़ में कल-कारखाने बंद होने लगे। सपा सरकार के विकास पर सवाल करते हुए मोदी ने कहा, 'अलीगढ़ के कल-कारखाने इसलिए बंद हो गए क्योंकि लखनऊ की सरकार यहां के लोगों को बिजली नहीं दे पाई।'

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: अखिलेश का मोदी-शाह पर पलटवार कहा, 'देश को 'ए और एम' से है खतरा

प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ की रैली में विकास की नई परिभाषा गढ़ते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार के लिए इसके लिए ठोस मतलब है। उन्होंने कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर भी अखिलेश सरकार पर निशाना साधा।

मोदी ने कहा, 'हमारे लिए विकास का मतलब, वि से विद्युत या बिजली है, जबकि क का मतलब कानून-व्यवस्था और स से सड़क है।' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार का राज्य के विकास से कोई लेना-देना नहीं है।

सपा सरकार पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में जाति के आधार पर नौकरियां दी गईं। उन्होंने कहा, 'अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो हम हर उस युवा को न्याय दिलाएंगे जिसे जातिगत भेदभाव की वजह से नौकरी नहीं मिली।'

गन्ना किसानों पर बड़ी घोषणा

मोदी ने कहा कि जब 2014 में केंद्र में जब हमारी सरकार बनी तो गन्ना किसानों पर 22,000 करोड़ रुपये बकाया था। हमने पिछली सरकारों की तरह चीनी मिलों को पैसा नहीं दिया बल्कि सीधे किसानों के खाते में पैसा जमा कराए जाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, 'हमने 95 फीसदी से अधिक किसानों के गन्ना बकाए का भुगतान कर दिया है। हमने 32 लाख किसानों के खातें में सीधे भुगतान किया।' 

मोदी ने गन्ना किसानों के बकाए और गेहूं एवं चावल समेत अन्य अनाजों की सरकारी खरीद को लेकर उन्होंने हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से तुलना की। उन्होंने कहा, 'जहां बीजेपी की अन्य सरकारें किसानों से 50 फीसदी से अधिक की अनाज खरीदारी करते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार महज 3 फीसदी की खरीदारी करती है।' 

प्रधानमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश बीजेपी ने गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर बकाए भुगतान करने का वादा किया है और इस वादे को हमारा पूरा समर्थन है।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: बीएसपी को मिला गरीब नवाज फाउंडेशन का साथ; 'सपा ने मुसलमानों को धोखा दिया'- मौलाना रजा (VIDEO)

मोदी ने कहा मजाकिया लहजे से शुरुआत करते हुए कहा कि आज नरेंद्र और इंद्र दोनों साथ आए हैं। मोदी ने कहा कि मुझे अलीगढ़ के लोगों से शिकायत है। मोदी ने कहा, 'जब मैं प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर अलीगढ़ आया था तब यह मैदान आधा भी नहीं भरा था लेकिन आज अलीगढ़ का मैदान पूरा भरा हुआ है।' 

और पढ़ें:पनीरसेल्वम का इस्तीफा, शशिकला होंगी तमिलनाडु की अगली CM, विधायक दल का नेता चुनी गईं 'चिनम्मा'

HIGHLIGHTS

  • अलीगढ़ की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस और सपा गठबंधन को लेकर तंज कसा
  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश की रैली में पीएम मोदी ने गन्ना किसानों और अनाजों की सरकारी खरीद का मुद्दा उछाला
  • पीएम मोदी ने कहा बीजेपी की सरकारें अपने राज्य में 50 फीसदी अनाजों की खरीद करती है जबकि उत्तर प्रदेश महज 3 फीसदी अनाज खरीदती है

Source : News State Buraeu

PM modi PM Modi Aligarh Rally
Advertisment
Advertisment
Advertisment