फांसीदेवा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, क्या जनता इस बार भी देगा मौका?

साल 2016 में फांसीदेवा में कुल 88 प्रतिशत वोट पड़े. साल 2016 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुनील चन्द्र तिर्की ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के कैरोलस लकड़ा को 7074 वोटों के मार्जिन से हराया था. 

साल 2016 में फांसीदेवा में कुल 88 प्रतिशत वोट पड़े. साल 2016 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुनील चन्द्र तिर्की ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के कैरोलस लकड़ा को 7074 वोटों के मार्जिन से हराया था. 

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Phansidewa Vidhan Sabha Constituency

फांसीदेवा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा( Photo Credit : News Nation)

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. सियासी दल रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. इस बार बंगाल में चुनावी मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है. बीजेपी और टीएमसी में जमकर सियासी तीर चलाए जा रहे हैं. नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा की हर एक सीट पर सियासी दर और प्रत्याशी जीतने का दांव चल रहे हैं. वहीं, फांसीदेवा (Phansidewa) विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2016 में इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) ने जीत दर्ज की थी. इस बार फांसीदेवा विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.

Advertisment

फांसीदेवा विधानसभा सीट पश्चिम बंगालके दार्जिलिंग जिले में आती है. साल 2016 में फांसीदेवा में कुल 88 प्रतिशत वोट पड़े. साल 2016 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुनील चन्द्र तिर्की ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के कैरोलस लकड़ा को 7074 वोटों के मार्जिन से हराया था. 

बीजेपी-टीएमसी के बीच सियासी घमासान
साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का यहां पर दूर-दूर तक नाम-ओ-निशान नहीं था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में अमित शाह की अगुवई में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में धमाकेदार प्रदर्शन किया और 18 सीटें जीतीं जिसके बाद अब यहां पर बीजेपी टीएमसी की सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी दिखाई दे रही है. पश्चिम बंगाल के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए कुछ भी कहना मुश्किल है. एक ओर बीजेपी ने पूरी टीएमसी को तोड़कर रख दिया है, मुकुल रॉय, शुभेन्दु अधिकारी सहित टीएमसी के कई दिग्गज नेता अब बीजेपी टीएमसी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. इस लिहाज से अब जनता ही पश्चिम बंगाल की सियासत का परिणाम बताएगी.

बता दें, साल 2021 के सियासी रण का ऐलान हो चुका है. इस बार के सबसे ज्यादा चर्चित राज्य पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव पूरे किए जाएंगे. 294 सीटों पर जनता राज्य की सत्ता के लिए पहला मतदान 27 मार्च को होगा. वहीं, अंतिम चरण 29 अप्रैल को होगा. खास बात है कि मतगणना 2 मई को होगी. फांसीदेवा में मतदान 17 अप्रैल को होंगे. जबकि मतगणना 2 मई को होगी.

Source : News Nation Bureau

West Bengal election Phansidewa Vidhan Sabha Phansidewa Vidhan Sabha Election Dates Phansidewa Vidhan Sabha Populations Phansidewa Vidhan Sabha Election Results
Advertisment