logo-image

पातशपुर सीट पर TMC और CPI में कड़ा मुकाबला, जानें कौन मार सकता है बाजी

पातशपुर विधानसभा सीट (Patashpur Assembly seat ) पूर्बा मेदिनीपुर जिले में आता है. कांथी लोकसभा सीट के तहत यह विधानसभा सीट स्थित है. इस सीट की कमान टीएमसी के ज्योतिर्मय कर संभाल रहे हैं.

Updated on: 30 Dec 2020, 06:17 PM

पातशपुर :

पातशपुर विधानसभा सीट (Patashpur Assembly seat ) पूर्बा मेदिनीपुर जिले में आता है. कांथी लोकसभा सीट के तहत यह विधानसभा सीट स्थित है. इस सीट की कमान टीएमसी के ज्योतिर्मय कर संभाल रहे हैं. ज्योतिर्मय कर साल 2011 के चुनाव में भी इस सीट से जीते थे. साल 2016 के चुनाव में भी इन्होंने जीत का सिलसिला जारी रखा. 

इस सीट पर कुल आबादी 

2011 की जनगणना के अनुसार इस सीट पर 295519 जनसंख्या हैं. जिसमें 97.83% ग्रामीण है और 2.17% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या से क्रमशः 13.1 और 0.84 है.

इस सीट पर मतदाता की संख्या 

2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 227491 मतदाता और 246 मतदान केंद्र हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाता 86.47% था, जहां 2016 के विधानसभा चुनाव में यह 88.73% था.

कब किसके हाथ रहा इस सीट की कमान 

साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी के ज्योतिर्मय कर ने सीपीआई के उम्मीदवार मखनलाल को हराया. ज्योतिर्मय को 103567 (54.51%) मिले. वहीं, मखनलाल को 3679 (38.78%) प्राप्त हुए.mसाल 2011 के चुनाव में ज्योतिर्मय ने सीपीआई के उम्मीदवार मखनलाल को ही हराया था. 

सीपीआई के कामाख्या नंदन ने छह बार इस सीट को जीता 

सीपीआई के कामाख्या नंदन दास महापात्र ने लगातार छह बार पातशपुर विधानसभा सीट जीती. 2006 में तृणमूल कांग्रेस के तपन कांति कर, 2001 में तृणमूल कांग्रेस की मृणाल कांति दास, 1996 में कांग्रेस के परदेश चंद्र भूनिया, 1991 में कांग्रेस के सुनील पाल को हराया. 1987 में कांग्रेस के प्रद्योत कुमार महंती और 1982 में कांग्रेस के राधा नाथ दास आदिकारी को नंदन दास ने मात दी. 1977 में जनता पार्टी के जनमेजय ओझा ने कांग्रेस के बारेंद्र नाथ पात्रा को हराया.