logo-image

पंसकुरा पूर्वा विधानसभा सीट का समीकरण कैसा हो सकता है, यहां पढ़ें

पंसकुरा तामलुक लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट को वर्तमान में सीपीआई के विधायक एसके इब्राहिम अली संभाल रहे हैं.

Updated on: 27 Dec 2020, 10:14 PM

पंसकुरा पूर्वा :

पंसकुरा पूर्वा विधानसभा सीट (Panskura Purba Assembly seat) पूर्वी मेदिनीपुर जिले के तहत आता है. पंसकुरा तामलुक लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट को वर्तमान में सीपीआई के विधायक एसके इब्राहिम अली संभाल रहे हैं.

साल 2016 के चुनाव में एसके इब्राहिम ने तृणमूल कांग्रेस के बिप्लव रॉय चौधरी को हराया था. एसके इब्राहिम को 85,334 लोगों ने वोट दिए थे. वहीं बिप्लव रॉय को 80,567 लोगों ने वोट दिए थे. जीत का अंतर 4767 रहा. 

इस सीट पर मतदाता की संख्या

साल 2016 के मुताबिक इस सीट पर 215781 मतदाता है. जिसमें 52.08 प्रतिशत पुरूष मतदाता है. वहीं, 47.92 प्रतिशत महिला मतदाता. पिछले विधानसभा चुनाव में 182651 लोगों ने वोट डाले. इस सीट पर 84 प्रतिशत वोट कास्ट हुए. 254 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. 

कब किसके हाथ में रहा इस सीट की कमान

1971- गीता मुखर्जी- सीपीआई
1972- गीता मुखर्जी-सीपीआई
1977- स्वेदस रंजन माजी- सीपीआई
1982- स्वदेस रंजन माजी- निर्दलीय
1987- सिबराम बसु- सीपाईएम
1991- सिसिर सरकार- सीपीएम
1996- बिप्लव रॉय चौधरी- कांग्रेस 
2001- बिप्लव रॉय चौधरी- टीएमसी
2006- अमिया कुमार साहू- सीपीएम
इसके बाद इस इलाके की बॉउंडरी में बड़ा बदलाव आया. इसका नाम पंसुकरा पूर्वा कर दिया गया. 
2011- बिप्लव रॉय चौधरी- टीएमसी
2016- एसके इब्राहिम अली-सीपीएम