logo-image

पंसकुरा विधानसभा सीट में इस बार किसकी होगी जीत? यहां देखें समीकरण

पंसकुरा पश्चिम विधानसभा सीट (Panskura Paschim) पूर्वी मेदिनीपुर जिले में आता है. घाटल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पंसकुरा पश्चिम आता है.

Updated on: 27 Dec 2020, 11:42 PM

नई दिल्ली :

पंसकुरा पश्चिम विधानसभा सीट (Panskura Paschim) पूर्वी मेदिनीपुर जिले में आता है. घाटल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पंसकुरा पश्चिम आता है.  2011 की जनगणना के अनुमानों के अनुसार, कुल 341235 जनसंख्या 83.02 प्रतिशत ग्रामीण है और 16.98 प्रतिशत शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या से क्रमशः 9.74 और 3.93 है.

2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 262004 निर्वाचक मंडल और 299 मतदान केंद्र हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाता मतदान 81.8 फीसदी था, जहां 2016 के विधानसभा चुनाव में यह 84.79प्रतिशत था.

2016 में AITC, BJP, CPM और INC को क्रमश: 44.19%, 9.28%, -% और -% वोट मिले. जबकि क्रमशः 2019 में 44.09%, 45.42%, -% और 2.42% मिले. 

वर्तमान विधायक फिरोज बीबी 

टीएमसी के फिरोज बीबी इस सीट के वर्तमान विधायक हैं. वहीं अधिकारी दीपक टीएमसी के सांसद हैं. साल 2016 में हुए चुनाव में टीएमसी के फिरोज बीबी ने सीपीआई के चितरंजन को मात दी थी. फिरोज बीबी को 92427 (44.19प्रतिशत) वोट मिले थे. वहीं चितरंजन को 89282 (42.68 प्रतिशत) वोट हासिल हुए थे. 

कब कौन इस सीट पर रहा विराजमान

1971-1991- एसके उमर अली- सीपीआई
1996-2006- चितरंजन दास ठाकुर- सीपीआई
इस सीट का नाम बदलकर पंसुकरा पश्चिम कर दिया गया
2011- एसके उमर अली-टीएमसी
2016-फिरोज बीबी- टीएमसी