Advertisment

UP के इस भाजपा नेता के खिलाफ नहीं है एक भी क्रिमिनल केस

यूपी में भाजपा की वापसी के साथ ही नोएडा विधानसभा सीट पर भी भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह की दोबारा जीत पक्की नजर आ रही है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Pankaj Singh

UP के इस भाजपा नेता के खिलाफ नहीं है एक भी क्रिमिनल केस( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

लगभग सभी एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत के साथ एक बार फिर वापसी करते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली से सटे नोएडा विधानसभा सीट पर भी भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह की दोबारा जीत पक्की नजर आ रही है. एग्जिट पोल की मानें तो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह इस बार भी अपनी अपनी सीट बचाने में सफल रहेंगे. दरअसल, गौतमबुद्ध नगर की नोएडा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी और कांग्रेस की उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक के साथ है. लेकिन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) के बेटे पंकज सिंह  नोएडा में एक काफी जाना-पहचाना चेहरा है. युवा नेता के तौर पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. गौरतलब है कि इससे पहले 2017 पंकज सिंह ने नोएडा विधानसभा सीट से कांग्रेस-सपा के प्रत्याशी सुनील चौधरी को हराया था. उन्होंने 1,03952 वोटों से जीत दर्ज की थी. खास बात ये है कि उनके खिलाफ एक भी क्रिमिनल केस नहीं है. 

झारखंड में हुआ था जन्‍म
पंकज सिंह चंदौली जिले की चकिया तहसील के गांव भाभोरा के रहने वाले हैं. उनका ननिहाल झारखंड के पलामू जिले के डाल्टनगंज में है. वहीं पर 12 दिसंबर 1978 को उनका जन्म हुआ. पंकज सिंह ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई यूपी बोर्ड से की है. उन्होंने यूपी बोर्ड से 1994 में 10वीं और 1996 में 12वीं की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई दिल्‍ली से की. इसके बाद उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय (नोएडा ) से एमबीए की पढ़ाई की.

राजनीतिक जीवन
- 2001 में भाजपा में सक्रिय हुए पंकज सिंह.
- 2004 में भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए.
- 2007 में भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया
- 2007 में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया.
-2007 के विधानसभा चुनाव में चिरयीगांव सीट से प्रत्याशी घोषित हुए, लेकिन पिता की सलाह पर चुनाव नहीं लड़ा.
- 2010 में उत्तर प्रदेश भाजपा का सचिव बनाया गया.
- 2012 में प्रदेश भाजपा के महासचिव बने.
- 2013 में दूसरी बार महासचिव बनाया गया.
-2017 में नोएडा सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक बने
-2022 में एक बार फिर से भाजपा ने उन्हें नोएडा से अपना उम्मीदवार बनाया है. 

निजी जानकारी
जन्म की तारीख और समय: 12 दिसंबर 1978 (आयु 43 वर्ष)
पत्नी: सुषमा राणा
दल: भारतीय जनता पार्टी
माता-पिता: सावित्री सिंह एवं  राजनाथ सिंह, 

शिक्षा
एमपीए, एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल (1999–2001)
B.Com दयाल सिंह कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी 1999

क्रिमिनल रिकॉर्ड एक भी नहीं
संपत्ति व्यक्तिगत संपत्ति  1,24,25,349 करोड़ रुपए

Source : News Nation Bureau

rajnath singh (politician) Rajnath Singh Son MLA Pankaj Singh pankaj singh interview bjp leader pankaj singh rajnath singh son pankaj singh rajnath sing son pankaj singh rajnath-singh home minister rajnath singh rajnath singh's son noida mla pankaj singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment