logo-image

पंडुआ हुगली सीट पर CPM का है कब्जा, क्या TMC और BJP तोड़ पाएंगे तिलिस्म?

पांडुआ विधानसभा क्षेत्र (pandua assembly constituency) पश्चिम बंगाल में हुगली जिले का एक विधानसभा क्षेत्र है. यह हुगली लोकसभा क्षेत्र का एक हिस्सा है. इस सीट की कमान सीपीएम (Communist Party of Marxist) के पास है.

Updated on: 23 Dec 2020, 07:32 PM

पंडुआ :

पश्चिम बंगाल में अगले साल यानी 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. तमाम पार्टियां चुनाव की तैयारी में लगी हुई हैं. सीटिंग एमएलए अपनी सीट बचाने की जुगत में हैं तो विपक्ष उस सीट पर कब्जा करने के लिए. न्यूज नेशन तमाम सीटों का समीकरण आपको बता रहा है. इसकी के तहत पंडुआ हुगली विधानसभा सीट के बारे में यहां जानें.

पांडुआ विधानसभा क्षेत्र (pandua assembly constituency) पश्चिम बंगाल में हुगली जिले का एक विधानसभा क्षेत्र है. यह हुगली लोकसभा क्षेत्र का एक हिस्सा है. इस सीट की कमान सीपीएम (Communist Party of Marxist) के पास है. अमजाद हुसैन इस सीट की बागडोर संभाल रहे हैं. इस सीट पर सीपीएम का वर्चस्व है.

साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में सीपीएम प्रत्याशी अमजाद हुसैन ने टीएमसी के सैयद रहीम नबी को मात दी थी. अमजाद को 91,489 वोट मिले थे. जबकि नबी को 90,097 वोट मिले थे. जीत का फासला बेहद ही कम था. वहीं बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. अशोक भट्टाचार्य को 17,081 मिले थे.

कब किसके हाथ में रहा इस सीट की कमान
1977-2016 तक इस सीट पर सीपीएम की जीत हुई. 
1977-1991- देब नारायण चक्रवर्ती- सीपीएम 
1996 से 2006- एसके माजिद अली- सीपीएम
2011-2016-अमजद हुसैन -सीपीएम
1972-शैलेंद्र चट्टोपाध्याय- कांग्रेस 

1962, 1967 और 1972 में यह सीट कांग्रेस के पास रही. जबकि 1969 और 1971 में इस सीट पर लेफ्ट का कब्जा रहा. मतलब इस सीट पर सीपीएम का कब्जा है. 

इस सीट की जनसंख्या 

2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, पांडुआ की कुल आबादी 30,700 थी, जिसमें 15,597 (51%) पुरुष थे और 15,103 (49%) महिलाएं थीं. 0-6 वर्ष की आयु सीमा में जनसंख्या 2,986 थी.