/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/23/bjp-kapil-13.jpg)
कपिल मिश्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में मतदान से पहले पाकिस्तान (Pakistan) की एंट्री हो चुकी है. 8 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पार्टियों में चुनावी जंग तेज हो गई है. बीजेपी के उम्मीदवार (Kapil Mishra) ने कहा कि मतदान के दिन दिल्ली की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮
𝘃𝘀
𝗣𝗮𝗸𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻8𝘁𝗵 𝗙𝗲𝗯𝗿𝘂𝗮𝗿𝘆
𝗗𝗲𝗹𝗵𝗶8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
ऐसा पहली बार नहीं है कि दिल्ली चुनाव में पाकिस्तान को लेकर पहली बार बयानबाजी की जा रही है. इससे पहले भी बीजेपी केजरीवाल पर लगातार हमले करती रही है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि है कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं
दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं
शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा
पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़को पर कब्जा हैं https://t.co/jcq1PgzXb7
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं. दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं. शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा. पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़कों पर कब्जा हैं. हालांकि राजधानी की क्रिकेट पिच पर दोनों देश आखिरी बार सात साल पहले भिड़े थे. दोनों क्रिकेट टीमों के बीच दिल्ली में तब से अब तक कोई मैच नहीं खेला जा सका है. दिल्ली में भारत-पाकिस्तान के बीच यह वनडे मैच 6 जनू, 2013 को खेला गया था, जिसमें भारत ने 10 रनों से जीत दर्ज की थी.
Source : News State