Advertisment

ओमन चांडी को कांग्रेस के सत्ता में लौटने का भरोसा

ओमन चांडी (Oommen Chandy) को भरोसा है कि केरल का चुनावी इतिहास हर चुनाव की तरह बरकरार रहेगा. यानी एक बार फिर विपक्ष सत्ता में वापसी करेगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
oommen chandi

कांग्रेस को उम्मीद है कि केरल में वह कर रही है सत्ता में वापसी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कांग्रेस (Congress) के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके ओमन चांडी (Oommen Chandy) को भरोसा है कि केरल का चुनावी इतिहास हर चुनाव की तरह बरकरार रहेगा. यानी एक बार फिर विपक्ष सत्ता में वापसी करेगा. दिग्गजन नेता कन्नूर से लौटने के बाद 77 साल के ओमन चांडी अपने आवास पर थे, जहां वह वी वी प्रकाश के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. उनके पार्टी के जूनियर सहयोगी और निलांबुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार, जिनका दो दिन पहले दिल की गति रूक जाने से निधन हो गया था. चांडी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी कई एग्जिट पोल को ज्यादा महत्व नहीं देती है, जो सभी ने कहा है कि पिनराई विजयन सत्ता बनाए रखने वाले पहले व्यक्ति बनकर इतिहास बनाएंगे.' उन्होंने कहा कि ना तो मेरी पार्टी और ना ही मैं इन एक्जिट पोल को मानता हूं क्योंकि यह सही नहीं हैं.

चांडी ने कहा, 'एक बड़ा कारण है कि जो हम महसूस करते हैं, विजयन वापस नहीं आएंगे. पार्टी के एक अच्छे वर्ग के बीच एक भावना है. उनकी पार्टी के सर्वोत्तम हित के लिए विजयन को हारना होगा, क्योंकि वह एक निरंकुश नेता में बदल गए हैं. सीपीआई-एम के 33 विधायकों को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई थी. हमारी तरफ से यह पहली बार है कि हमने आधे से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में नए चेहरे को मैदान में उतारे. ये सभी कारण हैं कि हम जीत के प्रति इतने आश्वस्त क्यों हैं.' चांडी ने यह भी कहा कि भाजपा और सीपीआई-एम के बीच गुप्त संबंध होने की कथित खबरें हैं, क्योंकि भाजपा की दुश्मन कांग्रेस पार्टी है.

यह भी पढ़ेंः Election Result LIVE: 5 राज्यों में मतगणना जारी, बंगाल में BJP-TMC में टक्कर

भाजपा का प्लान यह है कि अगर उन्हें केरल में जीतना है, तो उन्हें कांग्रेस को खत्म करना होगा और गुप्त समझौता इसके लिए था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि आरएसएस इस संधि के लिए उत्सुक नहीं था. यहां तक कि सोने की तस्करी और इसी तरह के मामलों में विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच को धीमा करने के कारण इस संधि के रूप में सभी जानते हैं कि यदि मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाती है, तो कांग्रेस पार्टी को सीधे फायदा होगा. चांडी ने कहा कि वह कोट्टायम में अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुथुपल्ली जाएंगे, जहां वह अपनी लगातार 12वीं जीत की आस कर रहे हैं. उस सीट पर उनको पहली बार 1970 में अपने पहले चुनाव से लगातार जीत मिली.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी का भविष्य तय करेगा केरल चुनाव परिणाम

चांडी ने कहा, 'मैंने इस तरह की चीजों के लिए अपना दिमाग नहीं लगाया है. सामान्य अभ्यास यह एआईसीसी है जो अंतिम कॉल लेता है इसलिए पहले हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए.' गौरतलब है कि पिछले महीने कोविड से नेगेटिव होने के बाद चांडी ठीक होने की स्थिति में हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि न केवल चांडी, बल्कि किसी भी राजनेता का ऊर्जा बढ़ेगी, जब सत्ता वापस आएगी. वैसे एक्जिट पोल केरल में एलडीएफ की वापसी का संकेत दे रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • ओमन चांडी केरल में कांग्रेस की जीत के प्रति आश्वस्त
  • बीजेपी पर लगाया लेफ्ट के साथ गुप्त समझौते का आरोप
  • हालांकि एक्जिट पोल दे रहे हैं एलडीएफ की वापसी के संकेत
एलडीएफ आईपीएल-2021 Kerala Assembly Elections 2021 congress LDF कांग्रेस ओमन चांडी UDF kerala Elections Oommen Chandy यूडीएफ केरल विधानसभा चुनाव केरल Kerala Assembly Elections kerala
Advertisment
Advertisment
Advertisment