स्थिर और मजबूत सरकार ही कर सकती है प्रदेश का विकास - रघुवर दास

लंबे समय तक झारखंड ने परिवारवाद और जातिवाद का दंश झेला है, जिसके कारण राज्य में विकास की गति बिल्कुल थम चुकी थी

author-image
Ravindra Singh
New Update
चुनाव हारने के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह से मिले रघुवर दास, मिली ये नसीहत

रघुवर दास( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि पिछले पांच वर्षों में स्थिर सरकार देकर जनता ने देश और प्रदेश से राजनीतिक अस्थिरता का वातावरण समाप्त किया है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में विकास की नई इबारत लिखी गई है. हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय से ‘झारखंड पुकारा - भाजपा दुबारा’ के संकल्प के साथ भाजपा का एलईडी प्रचार रथ रवाना करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, “आप सभी ने मिलकर 2014 में एक चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाया, जिसने गरीबी को जिया है, वह वंशवाद की राजनीति से निकलकर नहीं आया था, इसीलिए आज जनता मोदी को इतना पसंद करती है और उन्हें अपने दिल में बसाती है.”

Advertisment

उन्होंने कहा कि लंबे समय तक झारखंड ने परिवारवाद और जातिवाद का दंश झेला है, जिसके कारण राज्य में विकास की गति बिल्कुल थम चुकी थी, लेकिन आज “डबल इंजन की सरकार में आदिवासियों, किसानों,महिलाओं के सशक्तिकरण का काम तेजी से हुआ है.” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में किसानों को सम्मान दिया गया, कई योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाई गई तथा उन्हें समृद्ध बनाया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में झारखंड तेजी से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा, “यह सरकार गरीबों की सरकार है, लोगों की समस्याओं को देखते हुए सरकार योजनाएं बनाती है और उन्हें धरातल पर उतारती भी है.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जन-धन खाते खुलवाकर बिचैलिया राज को खत्म करते हुए गरीबों के खाते में सीधे पैसे पहुंचाये. भाषा इन्दु पाण्डेय पाण्डेय

Source : भाषा

Jharkhand CM Raghuvar Das Raghuvar Das jharkhand assembly election 2019 Jharkhand cm
      
Advertisment