अमृतसर (पूर्व) सीट पर सिद्धू और मजीठिया के बीच कड़ा मुकाबला

कभी दोस्त रहे और अब कट्टर दुश्मन शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के दिग्गज पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपना गृहक्षेत्र मजीठा छोड़कर सिद्धू के गढ़ में चुनौती दी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Majithia Sidhu

मजीठिया ने सिद्धू को उनके गढ़ में ललकारा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर (पूर्व) सीट पर राजनीतिक लड़ाई से कहीं बढ़कर अस्तित्व के लिए घोर जुबानी जंग छिड़ी देखी जा रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर ड्रग्स से जुड़े मामलों में झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए उनके कभी दोस्त रहे और अब कट्टर दुश्मन शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के दिग्गज पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपना गृहक्षेत्र मजीठा छोड़कर उनके गढ़ में चुनौती दी है. मजीठा से उनकी पत्नी गनीव ग्रेवाल चुनाव मैदान में हैं. जब सिद्धू ने मजीठिया को अमृतसर (पूर्वी) से चुनाव लड़ने की चुनौती दी, तो शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने सिद्धू का 'अहंकार खत्म करने' के लिए यहां से मजीठिया को मैदान में उतारने की घोषणा कर दी.

Advertisment

मजीठिया पर चल रहा है ड्रग्स का केस
सिद्धू ने पिछले साल दिसंबर में ड्रग्स मामले में मजीठिया पर मामला दर्ज होने का जोरदार प्रचार किया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया की 23 फरवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगाकर संरक्षण दे दिया. साल 2012 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई अमृतसर (पूर्व) सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. सिद्धू यहां से दो बार और उनकी पत्नी नवजोत कौर एक बार चुनाव जीत चुकी हैं. 2017 में क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने न केवल भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश हनी को 42,000 से अधिक मतों के भारी अंतर से हराया था, बल्कि 11 में से 10 सीटें जिताकर पार्टी के लिए गेम-चेंजर की भूमिका भी निभाई थी. अमृतसर जिला हालांकि कभी शिअद-भाजपा गठबंधन का गढ़ हुआ करता था.

यह भी पढ़ेंः पंजाब में फिर चुनाव लड़ रहे 78 विधायकों की संपत्ति बढ़ी, सुखबीर बादल टॉप पर

सुखबीर बादल के बहनोई हैं मजीठिया
सुखबीर बादल के बहनोई मजीठिया ने तीन बार 2007, 2012 और 2017 में मजीठा सीट जीती है, जबकि सिद्धू अमृतसर (पूर्व) के मौजूदा विधायक हैं. यह मानते हुए कि सिद्धू का राजनीतिक जीवन अंत हो रहा है, बादल ने कहा कि सिद्धू के अहंकार का नाश होगा. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, 'हम सिद्धू का अहंकार तोड़ने और उन्हें अपने घटकों से प्यार और सम्मान करना सिखाने के लिए दृढ़ हैं. हमारा मानना है कि अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए एक विकल्प देना हमारा कर्तव्य था. सिद्धू दंपति ने पिछले 18 वर्षो से इस क्षेत्र की उपेक्षा की है. यह राज्य के सबसे अविकसित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है.'

सिद्धू को घेरा है शिअद ने
राज्य पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ मादक पदार्थ रैकेट में उनकी कथित संलिप्तता के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सिद्धू को राज्य के पार्टी प्रमुख होने के नाते राज्यभर में यात्रा करना था, लेकिन वह अब हाई-प्रोफाइल लड़ाई के कारण अपने गढ़ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. सीट बरकरार रखने के लिए वह अपने स्वयं के विकसित 'पंजाब मॉडल' पर भरोसा कर रहे हैं. दूसरी तरफ मजीठिया अपने घरेलू मैदान मजीठा की अपनी उपलब्धियों का हवाला देकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, सिद्धू दंपति ड्रग्स और ड्रग कार्टेल का समर्थन करने का आरोप लगाकर मजीठिया का पीछा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः जयशंकर बोले, काफी कठिन दौर से गुजर रहे चीन से संबंध, ऐसे ठीक होंगे रिश्ते

आप और बीजेपी वीआईपी सीट पर फंसे
दो दिग्गजों के बीच फंसीं आम आदमी पार्टी (आप) की जीवन ज्योत कौर और भाजपा के जगमोहन सिंह राजू, जो तमिलनाडु कैडर के पूर्व नौकरशाह हैं, युद्ध के मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कह रहे हैं कि पारंपरिक पार्टियों ने लोगों को बार-बार निराश किया है, इसलिए एक बार उन्हें अवसर दिया जाना चाहिए. साल 2013 में पंजाब पुलिस द्वारा पदार्फाश किए गए 6,000 करोड़ रुपये के अंतर्राष्ट्रीय सिंथेटिक ड्रग्स रैकेट में मनी लॉन्ड्रिंग लिंक की जांच के लिए 2014 में जब मजीठिया को प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था, तब सियासी तूफान नजर आया था. मजीठिया कुछ अनिवासी भारतीयों के साथ संबंध होने के आरोपों का भी सामना करना पड़ रहा है, जिन पर बड़े पैमाने पर ड्रग्स रैकेट से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.

सिद्धू-मजीठिया का सियासी सफऱ
मजीठिया हिमाचल प्रदेश के सनावर स्थित लॉरेंस स्कूल में शिक्षित हैं. उन्होंने 2017 में मजीठिया सीट 22,884 वोटों के अंतर से बरकरार रखी. हालांकि 2012 का चुनाव वह 47,581 वोटों के अंतर से जीते थे. सिद्धू इससे पहले अमृतसर से सांसद रह चुके हैं, जब वह भाजपा में थे. वह 2004, 2007 (उपचुनाव) और 2009 में सांसद चुने गए. उन्हें अप्रैल 2016 में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किया गया था. वह फरवरी 2017 में विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 77 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल से सत्ता पर काबिज शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया था.

HIGHLIGHTS

  • मजीठिया ने गृहक्षेत्र छोड़ सिद्धू की चुनौती को स्वीकारा
  • ड्रग्स केस दर्ज होने पर सिद्धू के निशाने पर शिअद नेता
  • आप औऱ कांग्रेस के प्रत्याशी वीआईपी लड़ाई में उलझे

 

उप-चुनाव-2022 amritsar east अमृतसर पूर्व navjot-singh-sidhu Vikram Majithia punjab assembly elections 2022 विक्रम सिंह मजीठिया assembly-elections-2022 Tough Fight नवजोत सिंह सिद्धू
      
Advertisment