/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/11/aap-bjp-congress-90.jpg)
Delhi Assembly Election Results: ओखला विधानसभा सीट के नतीजे Live देखें( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. अगर बात साउथ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली ओखला विधानसभा सीट की बात करें तो यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. आप ने अमानतुल्लाह खान को इस सीट पर खड़ा किया है. जबकि बीजेपी ने ब्रह्म सिंह को मैदान में उतारा है और कांग्रेस ने परवेज हाशमी पर अपना दांव लगाया है. इस बार यहां 58.84 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया.
Live Updates
AAP के अमानतुल्ला खान अब ओखला निर्वाचन क्षेत्र से 70514 वोटों से आगे चल रहे हैं.
AAP's Amantullah Khan now leading by 70514 votes from Okhla constituency https://t.co/KH4ZR40CgX
— ANI (@ANI) February 11, 2020
ओखला सीट पर अब तक के रूझानों में BJP के प्रत्याशी ब्रह्म सिंह, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान से 1633 वोटों से आगे हैं.
रुझानों में AAP के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं.
ओखला में बीजेपी के उम्मीदवार ब्रह्म सिंह आगे चल रहे हैं.
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है.
Source : dalchand