Bihar Assembly Election 2020: ओबरा सीट पर क्या RJD का फिर लहराएगा परचम या NDA मारेगी बाजी, जानें समीकरण

ओबरा (Obra) विधानसभा सीट उनमें से एक हैं. जिसपर अभी राष्ट्रीय जनता दल का कब्जा है.ओबरा के विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा हैं. जिन्होंने साल 2015 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के चन्द्रभूषण वर्मा को हराकर इस सीट को हासिल किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
obara

ओबरा सीट का समीकरण( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Bihar Assembly Election 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव सामने है. राजनीतिक दल चुनाव को  जीतने के लिए रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. हर सीट पर कैसे वो जीत का परचम लहराए इसके लिए मंथन भी होने लगे हैं.  ओबरा (Obra) विधानसभा सीट उनमें से एक हैं. जिसपर अभी राष्ट्रीय जनता दल का कब्जा है. ओबरा के विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा हैं. जिन्होंने साल 2015 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के चन्द्रभूषण वर्मा को हराकर इस सीट को हासिल  किया.

Advertisment

पिछले चुनाव में 55 प्रतिशत पड़े थे वोट

ओबरा में 291647 मतदाता हैं. जिसमें 53.81 प्रतिशत पुरूष हैं. वहीं 46.18 प्रतिशत महिलाएं हैं. पिछले चुनाव में ओबरा में  55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 160873 वोट पड़े थे. जिसमें वीरेंद्र कुमार को 56042 वोट मिले थे जबकि चंद्रभूषण वर्मा की  झोली में 44646 वोट गिरे थे.

वहीं, साल 2010 में हुए चुनाव में यहां निर्दलीय ने परचम लहराया था. सोमप्रकाश सिंह बतौर निर्दलयी विधायक चुनकर आए  थे.

पिछले 6 विधानसभा में कौन-कौन रहे विधायक
वर्ष  विधायक का नाम  पार्टी
2015 वीरेंद्र कुमार सिन्हा आरजेडी
2010 सोम प्रकाश निर्दलीय
2005 (अक्टूबर) सत्य नारायण सिंह आरजेडी
2005 (फरवरी) सत्य नारायण सिंह आरजेडी
2000 राजा राम सिंह सीपीआई(एमएल)एल
1995 राजा राम सिंह सीपीआई(एमएल)एल
1990 राम विलास सिंह जनता दल

अभिमन्यु इस सीट से लड़ने की योजना बना रहे हैं

इस बार आरजेडी अपनी सीट को बचाए रखने की रणनीति बना रही है. वहीं रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु इस सीट से लड़ने की योजना बना रहे हैं. अभिमन्यु की नजर औरंगाबाद जिला की ओबरा विधानसभा सीट पर है. वे एनडीए के किसी  दल से उम्मीदवार बनने की कोशिश करेंगे.

यह राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) की सीट है. विधानसभा के पिछले चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपना उम्मीदवार नहीं दिया था. एनडीए में यह राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के खाते की सीट थी. आरएलएसपी अब  एनडीए में नहीं है. ऐसे में ओबरा पर अभिमन्यु का दावा निरापद हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

Bhojpur ओबरा obra assembly seat भोजपुर Bihar Assembly Elections 2020 Bihar Elections 2020
      
Advertisment