New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/04/sanjaydinapatil-51.jpg)
संजय दीना पाटील( Photo Credit : फाइल)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी को जोरदार झटका लगा है. पार्टी के पूर्व सांसद संजय दीना पाटिल ने एनसीपी का दामन छोड़ शिवसेना का दामन थाम लिया है. आपको बता दें कि साल 2009 में संजय दीना पाटील मुंबई से सांसद थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी नेता कीरीट सोमैय्या ने हराया था.
Advertisment
Source : विकास श्रीवास्तव