Advertisment

NCP का दावा, अजीत पवार शाम तक दे सकते हैं इस्तीफा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेताओं ने दावा किया कि अजीत पवार रविवार शाम को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. अजीत पवार के साथ गए विधायक पार्टी सुप्रीमो शरद पवार की तरफ लौट रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
NCP का दावा, अजीत पवार शाम तक दे सकते हैं इस्तीफा

अजीत पवार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेताओं ने दावा किया कि अजीत पवार रविवार शाम को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. अजीत पवार के साथ गए विधायक पार्टी सुप्रीमो शरद पवार की तरफ लौट रहे हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त के साथ आईएएनएस से कहा, "अजीत पवार आज शाम को इस्तीफा दे सकते हैं, क्योंकि अधिकांश विधायकों के शरद पवार के समर्थन में आने से उन पर दबाव बन रहा है."

उन्होंने कहा कि शरद पवार ने अजीत पवार को भी वापस लौटने का संदेश भेजा है. हालांकि, उन्होंने अभी तक कोई प्रतिबद्धता जाहिर नहीं की है. पार्टी नेता ने यह भी कहा कि विधायक पवार के समर्थन में वापस लौटे हैं, क्योंकि उनके निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों ने वरिष्ठ पवार के नाम पर मतदान किया. पार्टी नेताओं के अनुसार, 54 विधायकों में से 48 विधायक शरद पवार के साथ आ गए हैं.

यह भी पढ़ेंः NCP ने राज्यपाल को दी अजित पवार को विधायक दल नेता पद से हटाने की सूचना

उन्होंने कहा, "यहां तक कि बहुत से निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों ने भाजपा के साथ जाने पर विधायकों को क्षेत्र में वापस नहीं आने की चेतावनी देते हुए पोस्टर लगाए है." शनिवार की सुबह, अजीत पवार 10-11 विधायकों के साथ राज्यपाल बी.एस.कोश्यारी के पास जाकर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

फडणवीस व जूनियर पवार के शपथ ग्रहण समारोह से, राकांपा, कांग्रेस व शिवसेना स्तबंध रह गए, क्योंकि तीनों पार्टियां वार्ता के अंतिम चरण में थीं. राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने आईएएनएस से कहा कि अगर जरूरत हुई तो 288 सदस्यीय सदन में बहुमत साबित करने के लिए घंटे भर के भीतर तीनों पार्टियों के विधायकों की राज्यपाल के समक्ष परेड होगी.

Source : IANS

Maharashtra Politics NCP Ajit Pawar BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment