जायद खान की बर्थडे पार्टी में इन सितारों ने लूटी महफिल, देखें तस्वीरें
राजनीति में फैसले अपने-पराये के आधार पर नहीं होते: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
दिलीप जायसवाल ने अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया : प्रशांत किशोर
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर राहुल गांधी के उठाए सवाल बिल्कुल सही: संजय राउत
वैश्विक स्तर पर दिख रही भारतीय अर्थव्यवस्था की धाक, उच्च विकास दर के साथ तेजी से बढ़ रहा निर्यात
भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन : सीएम योगी
डीपीएल के पिछले सीजन में कई रिकॉर्ड टूटे, इस बार उम्मीदें और भी बड़ी : रोहन जेटली
IND vs ENG: ये हैं एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है शुभमन गिल का नाम
हर किसी को पता होने चाहिए शरीर के ये नंबर, वरना हो सकती है दिक्कत

बीजेपी-शिवसेना गठबंधन (BJP-ShivSena Alliance) को बहुमत के बाद भी महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में पावर सेंटर बनी एनसीपी

Maharashtra Political Drama : महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन (BJP-Shivsena Alliance) को बहुमत मिलने के बाद भी सरकार बनाने में गतिरोध पैदा हो गया है. शिवसेना (Shiv Sena) ने बीजेपी (BJP) के सामने शर्त ही ऐसी रख दी है कि बीजेपी के लिए हालात असहज हो गए हैं.

Maharashtra Political Drama : महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन (BJP-Shivsena Alliance) को बहुमत मिलने के बाद भी सरकार बनाने में गतिरोध पैदा हो गया है. शिवसेना (Shiv Sena) ने बीजेपी (BJP) के सामने शर्त ही ऐसी रख दी है कि बीजेपी के लिए हालात असहज हो गए हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन (BJP-ShivSena Alliance) को बहुमत के बाद भी महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में पावर सेंटर बनी एनसीपी

बीजेपी-शिवसेना को बहुमत के बाद भी महाराष्‍ट्र में पावर सेंटर बनी NCP( Photo Credit : ANI Twitter)

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन (BJP-Shivsena Alliance) को बहुमत मिलने के बाद भी सरकार बनाने में गतिरोध पैदा हो गया है. शिवसेना (Shiv Sena) ने बीजेपी (BJP) के सामने शर्त ही ऐसी रख दी है कि बीजेपी के लिए हालात असहज हो गए हैं. शिवसेना (Shiv Sena) ने ढाई-ढाई साल के लिए मुख्‍यमंत्री (CM) बनाने की शर्त रखी है, वहीं वित्‍त (Finance) और गृह (Home) जैसे विभाग भी हासिल करने का संकेत दिया है. बीजेपी के लिए ये शर्तें मानना मुश्‍किल भरा ही नहीं, नामुमकिन होगा. ऐसे में दोनों दलों की ओर से निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में करने के लिए खींचतान चल रही है. दूसरी ओर, दोनों दलों की आस अब एनसीपी पर टिक गई है. शिवसेना भी चाहती है कि अगर बीजेपी उसके फॉर्मूले को न माने तो एनसीपी उसे समर्थन कर दे. दूसरी ओर, बीजेपी भी इस जुगत में है कि शिवसेना अगर नहीं मानी तो एनसीपी उसे समर्थन दे दे. ऐसे में एनसीपी अब महाराष्‍ट्र की राजनीति में पावर सेंटर के रूप में उभरी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पाकिस्‍तान का नाम लिए बगैर पीएम नरेंद्र मोदी का आतंकवाद पर करारा प्रहार, EU सांसदों से कही ये बात

2014 के चुनाव में भी शिवसेना और बीजेपी के बीच ऐसे ही खींचतान चली थी. उस समय भी दोनों दलों ने एनसीपी को अपने पाले में लाने की बात कही थी. एनसीपी ने तो अंदरखाने बीजेपी को समर्थन देने की हामी भी भर दी थी, लेकिन खेल बिगड़ता देख ऐन मौके पर शिवसेना ने बीजेपी को समर्थन दे दिया और एनसीपी बीजेपी के साथ आते-आते रह गई. वहीं हालात एक बार फिर महाराष्‍ट्र की राजनीति में पैदा हो गए हैं.

इन सब दांवपेंच के बीच कांग्रेस के लिए अपने विधायकों को बचाने की चुनौती बढ़ गई है. पिछले कुछ माह में देखा गया है कि कांग्रेस नेता लगातार दलबदल कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं. अगर एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस में बात नहीं बनी तो कांग्रेस विधायकों में सेंधमारी की कोशिशें हो सकती है, जिससे कांग्रेस को सावधान रहने की जरूरत है. महाराष्‍ट्र की राजनीति में कांग्रेस पहले से ही बागियों से परेशान है. संजय निरूपम और मिलिंद देवड़ा पहले से नाराज हैं. ऐसे में कांग्रेस को विधायकों को एकजुट रखने में खासी मुश्‍किलें आएंगी.

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी के विमान के लिए पाक ने नहीं दिया एयर स्‍पेस तो भारत ने ICAO से कर दी शिकायत

शिवसेना की ओर से लंबे समय तक कोई नेता मुख्‍यमंत्री नहीं बना है. 90 के दशक में पहले मनोहर जोशी और बाद में नारायण राणे मुख्‍यमंत्री बने थे. उसके बाद कांग्रेस की सरकार आ गई, जो लंबे समय तक चली. उसके बाद 2014 में बीजेपी की सरकार बन गई और देवेंद्र फडनवीस मुख्‍यमंत्री बने. दरअसल शिवसेना ठाकरे परिवार से किसी को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहती है और इसके लिए वह इतनी उतावली है कि उसे बहुमत का इंतजार भी बेमानी लग रहा है. इसलिए वह बीजेपी से मोलभाव कर रही है. शायद उसे यह भी भान हो कि अकेले दम पर बहुमत पाना महाराष्‍ट्र में उसके लिए नामुमकिन है.

जहां तक एनसीपी की बात है तो चुनाव से पहले ईडी के नोटिस के बाद से बीजेपी और शरद पवार के रिश्‍तों में कटुता आई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी रैलियों में शरद पवार पर सीधे हमला किया था और पाकिस्‍तान परस्‍त बयान देने का आरोप लगाया था. हालांकि वो चुनावी रैली थी, जिसमें दोनों ओर से वार-पलटवार का दौर चल रहा था. अब सभी दल हकीकत से वाकिफ हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : परायी औरतों के साथ मौज-मस्ती के लिए संपत्ति बेचता था पति, तंग आकर पत्नी ने कर डाला ये कांड

इससे पहले चुनावी परिणाम आते ही शरद पवार ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्‍होंने शिवसेना के साथ जाने से मना कर दिया और विपक्ष में बैठने की वकालत की थी. इन सब बयानों, अटकलों के बीच यह देखना दिलचस्‍प होगा कि महाराष्‍ट्र की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा.

Source : सुनील मिश्र

BJP Assembly Election maharashtra NCP ShivSena
      
Advertisment