Advertisment

Jharkhand Poll: मतदान के बीच नक्सलियों ने किया हमला, उड़ाया पुल

झारखंड में चुनाव के बीच नक्सलियों ने उड़ाया पुल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Jharkhand Poll: मतदान के बीच नक्सलियों ने किया हमला, उड़ाया पुल

Jharkhand Poll: मतदान के बीच नक्सलियों ने उड़ाया पुल, कोई हताहत नहीं( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Jharkhand poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण के चुनाव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराए जा रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है. गुमला जिले के बिष्णुपुर में नक्सलियों ने एक पुल को उड़ा दिया है. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं जिले के उपायुक्त शशि रंजन का कहना है कि इस घटना से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: 2014 में पहले चरण की इन 13 सीटों पर ऐसा रहा था चुनाव परिणाम

आपको बता दें कि पहले चरण में जिन 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से ज्यादातर नक्सल प्रभावित सीटें हैं. इस चरण में 1097 अति संवेदनशील और 461 संवेदनशील मतदान केंद्र भवन हैं. गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अति संवेदनशील मतदान केंद्र भवनों की संख्या 278 और संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1215 है. स्टेट पुलिस नोडल अफसर मुरारीलाल मीणा ने बताया कि पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों में जवान तैनात किए गए हैं और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.

इससे पहले नक्सल प्रभावित और दुर्गम इलाकों में अवस्थित 203 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों को हेलीकॉफ्टर से भेजा गया. गुमला में 22, लोहरदगा में 22, लातेहार में 125, पलामू में 15, गढ़वा में 12 और चतरा में 7 मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. ये सभी मतदानकर्मी सुरक्षित तरीके से अपने-अफने मतदान केंद्रों पर पहुंचे. 

यह भी पढ़ेंः Jharkhand First Phase Poll Live: पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान जारी

बता दें कि इन 13 सीटों के लिए कुल 4892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें शहरी क्षेत्र 307 और ग्रामीण इलाके में 4585 मतदान केंद्र अवस्थित हैं. इसके अंतर्गत चतरा में 475, गुमला में 313, विशुनपुर 349, लोहरदगा में 324, मनिका में 321, लातेहार में 358, पांकी में 326, डाल्टेनगंज में 426, विश्रामपुर में 367, छतरपुर में 335, हुसैनाबाद में 341, गढ़वा में 455 और भवनाथपुर में 502 मतदान केंद्र हैं.

पहले चरण के चुनाव को लेकर 417 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अंतर्गत चतरा में 26, गुमला में 46, विशुनपुर में 29, लोहरदगा में 18, मनिका में 14, लातेहार में 20, पांकी में 29, डाल्टेनगंज में 85, विश्रामपुर में 30, छतरपुर में 35, हुसैनाबाद में 49, गढ़वा में 13 और भवनाथपुर में 23 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए 13 विधानसभा सीटों के चुनाव में 121 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अंतर्गत चतरा में 6, गुमला में 12, लोहरदगा में 9, मनिका में 19, लातेहार में 26, पांकी में 2, डाल्टेनगंज में 36, विश्रामपुर में 2, छतरपुर में 1, हुसैनाबाद में 4, गढ़वा में 2 और भवनाथपुर में 2 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

यह वीडियो देखेंः  

Gumla naxal Jharkhand Poll Jharkhand Elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment