/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/06/naagloi-jaat-59.jpg)
नांगलोई जाट विधनसभा सीट।( Photo Credit : News State)
दिल्ली की नांगलोई जाट विधानसभा सीट उत्तर पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 1951 में इसे विधानसभा सीट बनाया गया. नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर हुए पहले चुनाव में ब्रह्मप्रकाश ने सोशलिस्ट पार्टी के बलबीर सिंह को हराया और विधायक बने. कांग्रेस के नेताओं ने इस सीट पर 5 बार जीत हासिल की. जबकि भाजपा को यहां से सिर्फ 2 बार ही जीत हासिल हुई है. यहां से बीजेपी की सुमनलता शौकीन, कांग्रेस के मंदीप सिंह और आम आदमी पार्टी के रघुविंदर शौकीन के बीच कड़ी टक्कर है. 147262 मतदाताओं के हाथों में इनके किस्मत की चाबी है.
आम आदमी पार्टी के रघुविंदर शौकीन इस सीट से विधायक हैं. 37 हाजर वोटों से इन्होंने अपने करीबी उम्मीदवार को हराया था.
रघुविंदर शौकीन को 46235 वोट मिले थे. बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन दूसरे नंबर पर थे. उन्हें 46235 वोट मिले थे. 1650 के दौर में मुगल बादशाह इस इलाके में शिकार करने के लिए जाते थे. तभी यह इलाका बसा. लाल बलुआ पत्थर ने यहां मुगल बादशाह ने 75 फीट ऊंची मीनार बनवाई थी. जो कुतुब मीनार की तरह दिखती है.
Source : News Nation Bureau